कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने गुरुग्राम के प्रसिद्ध डॉक्टरों, मुख्य अतिथि व आर डब्लू ए पदाधिकारियों का सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया।
गुरुग्राम: सेक्टर 56 में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और इसके प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने "कोविड 19 वायरस इसके खतरे, बचाव व रोकथाम" विषय पर सेक्टर 56 के सूरज स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर विषय विशेषज्ञ वक्ता पलमोनोलॉजिस्ट डॉ संदीप मित्तल मेदांता मेडिसिटी व डॉ नीरज गुप्ता (डब्लू प्रतीक्षा), डॉ संदीप सिंह क्रिटिकल केअर यूनिट(डब्लू प्रतीक्षा), एवं डॉ दिनेश कुंडू (एम डी सेवानिवृत भारतीय सेना चिकित्सक) बतौर पैनल डॉ आये और इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी और लोगों को इसपर विशेष सावधानी बरतने के साथ पैनिक न होने की सलाह दी और साथ मे अफवाह न फैलाने की अपील की। कार्यक्रम में बतौर होस्ट सूरज स्कूल के डायरेक्टर श्री रविन्दर हेक्टर दत्त रहे। इस विशेष कार्यक्रम में समाजसेविका और सोहना क्षेत्र के विधायक श्री संजय सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहीं।
सेक्टर 56-57 के विभिन्न आर डब्लू के पदधिकारिगण अधिवक्ता नीरज प्रियदर्शी व सुदक्षिणा लाहा, पदाधिकारी सुशान्त लोक विकास मंच, महेंदर विजरानी बी-सी ब्लॉक आर डब्लू ए अध्यक्ष, सुमन हुड्डा प्रधान लीजेंड सोसाइटी, कर्नल रत्नेश शर्मा, सेक्टर 56 पदाधिकारी मंगल सिंह उपस्थित रहे और सबने समाज को जागरूक करने पर जोर दिया और समाज को सहायता देने का संकल्प लिया। इस विशेष कार्यक्रम में सिर्फ चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था ताकि किसी तरह की भीड़ ना हो। पैनलिस्ट डॉक्टर्स ने इस वायरस के खतरे, सुरक्षा और रोकथाम पर बारी बारी से विस्तार में अपनी राय रखी और सभी आर डब्लू ए पदाधिकारियों को अपनी सोसाइटी में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा ताकि खतरे को बहुत हद तक टाला जा सके और व्हाट्सअप या अन्य सोशल मीडिया पर फैलाए गए संदेशों को सावधानी के साथ दूसरों को भेजा जाए।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता मनीष शांडिल्य को ऐसे उत्कृष्ट कार्यक्रम संयोजन के लिए बधाई दी व आगे भी ऐसे जान कल्याण कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रोतसाहित किया व सूरज स्कूल के निदेशक रविन्दर हेक्टर दत्त का कार्यक्रम होस्टिंग के लिए धन्यवाद किया।
अंत मे कार्यक्रम संयोजक मनीष शाण्डिल्य ने कहा कि आज के समय मे डॉक्टर्स और अधिवक्ताओं के पेशे को कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश करते हैं जबकि अधिवक्ता जहां एकओर जनमानस के अधिकार और न्याय के लिए लड़ते हैं और कठिन समय मे उनके लिए डटकर खड़े रहते हैं और वही दूसरी ओर डॉक्टर्स मुश्किल समय मे भी जीवन और स्वास्थ्य के लिए जनमानस के साथ अपनी जान की परवाह किये बिना लगे रहते हैं । अतः दोनों ही पेशे प्रत्यक्ष तौर पर व्यावसायिकता के साथ समाजसेवा से भी जुड़े हैं। अंत मे उन्होंने, विशेष तौर पर पैनलिस्ट डॉक्टर्स, आर डब्लू ए पदाधिकारियों, सूरज स्कूल प्रबंधन, और अन्य एन जी ओ अधिकारियों का इस मुश्किल समय मे समाज को सही दिशा दिखाने और सहायता करने के लिए धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने श्रीमती वंदना सिंह जी का भी व्यस्तता में से समय निकालकर आने के लिए और समाज के साथ दृढ़ता के साथ रहने के लिए आभार जताया।
0 Comments