सेक्टर 56-57 में गुरुग्राम मैराथन रन ट्रायल का सफल आयोजन हुआ :मनीष शांडिल्य

सेक्टर 56-57 में गुरुग्राम मैराथन रन ट्रायल का सफल आयोजन

गुरुग्राम: श्री ओ पी सिंह, एडिशनल डी जी पी हरियाणा व प्रिंसिपल सचिव खेल विभाग ने बतौर मुख्य अतिथि ने ट्रायल में भाग लिया । सेक्टर 56 थानाध्यक्ष सुमित कुमार पुलिस की ओर से तथा आर डी एफ, गुरुग्राम के संयोजक अधिवक्ता व

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शांडिल्य ने रेसीडेंट्स की तरफ से कार्यक्रम संयोजन किया।

गत रविवार को सेक्टर 55-56 थाना क्षेत्र में सैकड़ों रेसीडेंट्स और बच्चों ने आगामी 8 मार्च के गुरुग्राम मैराथन के मद्देनजर ट्रायल रन का  अभ्यास किया।

इसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री ओ पी सिंह रहे जो हरियाणा पुलिस में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस तैनात हैं और खेल विभाग व युवा मामलों के प्रिंसिपल सचिव हैं तथा मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी पद पर तैनात हैं।

इसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 13 से 75 वर्ष आयु के बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया जो ट्रायल रन सेक्टर 56 थाने से शुरू होकर केंद्रीय विहार के सामने से होते हुए मोर मार्किट से वापिस सेक्टर 56 थाने तक धावकों ने दौड़ लगाई। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता मनीष शांडिल्य के संयोजन में सेक्टर 56-57 के विभिन्न आर डब्लू ए के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में विशेष तौर से पार्षद महेश दायमा, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अमन यादव व सुश्री उषा कुंडू, जिला खेल अधिकारी श्रीमती राज यादव, सूरज स्कूल के कार्यकारी निदेशक हेक्टर रविन्द्र दत्त व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री ओ पी सिंह ने महिला सशक्तिकरण , समाज मे महिलाओं की भागीदारी व स्वस्थ्य समाज बनाने पर विशेष जोर दिया। वे बहुत ही सरल व सहज रहे और अपनी मजेदार बातों से उन्होंने सबको हंसाया।

अंत मे रेसीडेंट्स डेवलोपमेन्ट फोरम, गुरुग्राम  व कार्यक्रम सहसंयोजक अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने मुख्य अतिथि श्री ओ पी सिंह का सुशान्त लोक 2-3, सेक्टर 56, 57 निवासियों की तरफ से धन्यवाद किया और आगामी 8 तारीख को आयोजित मैराथन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments