एसओजी की सीकर में बड़ी कार्रवाई, सीकर के खण्ङेला में 60 क्विटंल 70 किलो मादक पदार्थ डोडा-चूरा बरामद कर 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
सीकर: एसओजी ने खण्डेला में बड़ी कार्रवाई करते हुये किराये के मकान में बना रखे अवैध गोदाम से 60 क्विटंल 70 किलो मादक पदार्थ डोडा-चूरा बरामद कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रेक्टर-ट्रोली बरामद किया ।
एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि मादक पदार्थ माफियाओं के विरूद्व राजस्थान में चलाये जा रहे अभियान के तहत शेखावाटी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर रविवार को खण्डेला मोड से कांवट रोड खण्डेला स्थित एक मकान में एसओजी जयपुर की टीम ने दबिश दी। मौके पर रखे 320 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 60 क्विटंल 70 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया।
एसओजी ने मौके से 5 अभियुक्तों गजानन्द पुत्र स्व. श्री कन्हैया लाल शर्मा (45) निवासी अयोध्या नगर, सैंथल रोड जयपुर बाईपास,थाना सदर दौसा, हंसराज वर्मा पुत्र स्व. श्री नाथूराम वर्मा (28) निवासी गांव ठिकरिया थाना थोई सीकर, विनोद शर्मा पुत्र श्री गिरधारी शर्मा (21) निवासी जोधा वाली ढाणी, थाना खण्डेला जिला सीकर,सुरेश शर्मा पुत्र श्री गिरधारी शर्मा (25) निवासी जोधा वाली ढाणी, थाना खण्डेला जिला सीकर व कैलाश उर्फ राजु पुत्र नारायण राम मीणा (30) निवासी सिलकीवाडा,थाना खण्डेला जिला सीकर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तौफीक भाटी नाम के तस्कर ने इस मकान को किराये पर ले रखा है। यहां पर डोडा चूरा की पिसाई कर पंजाब में सप्लाई की जाती है। तौफीक भाटी पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी में पकड़ा जा चुका है, जिसके विरूद्व राजस्थान व अन्य राज्यों में एनडीपीएस एक्ट के काफी प्रकरण दर्ज है। इस संबंध में थाना एसओजी पर प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
सीकर: एसओजी ने खण्डेला में बड़ी कार्रवाई करते हुये किराये के मकान में बना रखे अवैध गोदाम से 60 क्विटंल 70 किलो मादक पदार्थ डोडा-चूरा बरामद कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रेक्टर-ट्रोली बरामद किया ।
एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि मादक पदार्थ माफियाओं के विरूद्व राजस्थान में चलाये जा रहे अभियान के तहत शेखावाटी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर रविवार को खण्डेला मोड से कांवट रोड खण्डेला स्थित एक मकान में एसओजी जयपुर की टीम ने दबिश दी। मौके पर रखे 320 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 60 क्विटंल 70 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया।
एसओजी ने मौके से 5 अभियुक्तों गजानन्द पुत्र स्व. श्री कन्हैया लाल शर्मा (45) निवासी अयोध्या नगर, सैंथल रोड जयपुर बाईपास,थाना सदर दौसा, हंसराज वर्मा पुत्र स्व. श्री नाथूराम वर्मा (28) निवासी गांव ठिकरिया थाना थोई सीकर, विनोद शर्मा पुत्र श्री गिरधारी शर्मा (21) निवासी जोधा वाली ढाणी, थाना खण्डेला जिला सीकर,सुरेश शर्मा पुत्र श्री गिरधारी शर्मा (25) निवासी जोधा वाली ढाणी, थाना खण्डेला जिला सीकर व कैलाश उर्फ राजु पुत्र नारायण राम मीणा (30) निवासी सिलकीवाडा,थाना खण्डेला जिला सीकर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तौफीक भाटी नाम के तस्कर ने इस मकान को किराये पर ले रखा है। यहां पर डोडा चूरा की पिसाई कर पंजाब में सप्लाई की जाती है। तौफीक भाटी पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी में पकड़ा जा चुका है, जिसके विरूद्व राजस्थान व अन्य राज्यों में एनडीपीएस एक्ट के काफी प्रकरण दर्ज है। इस संबंध में थाना एसओजी पर प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 Comments