आज से किराने की दुकाने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी

आज से किराने की दुकाने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी

आमेट :महेन्द्र वैष्णव: जनरल व्यापार मंडल आमेट ने कोरोना वायरल संक्रमण को लोगों में न फैले इसके लिए उचित कदम उठाते हुए आमेट नगर की समस्त किराने की दुकानों को गुरुवार से आगामी आदेश तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक  खुली रखने का निर्णय लिया। साथ ही नगर वासियों से अपील की है की सभी दुकानों के पास में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध है।  कृपया हड़बड़ी ना करें और दुकानों पर भीड़ इकट्ठी ना करें। 

इस संबंध मे व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन कंसारा, व्यापार मंडल संरक्षक एवं प्रमुख किराना व्यापारी बाबूलाल दक, सुंदर लाल हिरण, मनोहर पितलिया आदि नगर के प्रमुख किराना व्यापारीयो ने उपखंड अधिकारी  व पुलिस थाना अधिकारी मिलकर इस बाबत जानकारी दी

Post a Comment

0 Comments