गणित अध्यापक श्री राम कपूर श्योराण के सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया


गुरुग्राम: राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम में गणित अध्यापक श्री राम कपूर श्योराण के सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया|

 -आठवीं कक्षा की छात्रा वर्षा और शिल्पा ने तिलक लगाकर तथा सभी अध्यापकों ने फूल मालाओं के साथ सभी अतिथि गणों का स्वागत किया|

-आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा सुस्वागतम गीत के माध्यम से सभी अतिथि गण का स्वागत किया|

 -विद्यालय मुखिया श्रीमती राजबाला द्वारा विद्यालय परिवार की तरफ से श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की गई|

 विद्यालय में कार्यरत श्री राम कुमार, कुंदन लाल तथा अन्य अध्यापकों ने श्री राम कपूर  को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया तथा कला अध्यापक रविंद्र दलाल व  जितेंद्र जसपाल ने सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर उन्हें पौधा तथा व्यक्ति चित्र भेंट किया|

मंच का संचालन कला अध्यापक रविंद्र दलाल द्वारा किया गया तथा उन्होंने सेवानिवृत्त गणित अध्यापक श्री राम कपूर श्योराण के जीवन परिचय के बारे में  बताया कि उनका जन्म काकरोली गांव  जिला भिवानी में हुआ | प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूर्ण की|  शिक्षा उपरांत सन 1981 में भारतीय वायुसेना में देश सेवा का मौका मिला | वर्ष 1994 में कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के कारण वायु सेना चीफ से प्रशंसा पत्र मिला और अप्रैल 1997 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए | इस प्रकार उन्होंने भारतीय  वायु सेना में रहते हुए लगभग 16 साल देश सेवा की|

उसके उपरांत सन 2003 में गणित अध्यापक के रूप शिक्षा विभाग हरियाणा  में कार्य करने का मौका मिला और लगभग 17 साल शिक्षक के रूप में समाज सेवा की |  उन्होंने कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि इन्होंने देश सेवा के साथ-साथ समाजसेवा का भी महत्वपूर्ण अवसर मिला|

आज के सेवानिवृत्ति समारोह में विद्यालय में कार्यरत विज्ञान अध्यापक श्री कुंदन लाल ने अपनी कविता के माध्यम से गुरुजी के कार्यों का बड़े ही सुंदर शब्दों में व्याख्यान किया तथा शिक्षा विभाग में ही कार्यरत श्री सतीश खटाना हिंदी अध्यापक ने अपने भजन के माध्यम से गुरु जी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से व्याख्यान किया|

 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही भावुक मन से गुरुजी के  इस सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी |

विद्यालय के सभी छात्र व छात्राएं आज इस अवसर पर बड़े भावुक दिखाई दिए| गणित अध्यापक श्री राम कपूर श्योराण ने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालय मुखिया श्रीमती राजबाला को एक प्रोजेक्टर भेंट किया ताकि बच्चों को नई-नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षित किया जा सके तथा उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की|

 इस अवसर पर विद्यालय मुखिया श्रीमती राजबाला, कुंदनलाल, राम कुमार, रविंद्र दलाल, अविनाश, अतर सिंह, देवेंद्र अहलावत ,रणबीर, राकेश फोगाट ,अरविंद गौड़ ,नरेश कुमार ,राजेश कुमार, रेणुका ,सविता, संगीता, नीलम ,मोनिका, इत्यादि सभी अध्यापक व सेवानिवृत्त अध्यापक के परिवारिक सदस्य व मित्रगण आदि उपस्थित रहे |
रविंद्र दलाल
कला अध्यापक
राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम

Post a Comment

0 Comments