झुंझुनू जिले में कोरोना वायरस के दो ओर नए पॉजिटिव सामने आने के बाद जिले भर में कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी ओर अधिक सतर्क हो गया । बतादे की जिले में चार पॉजिटिव पहले पाये जा चुके है अब दो और पॉजिटिव मिलने के बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है। झुंझुनूं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड ने बताया कि ये दोनों लोग विदेश से यहां आए है। पहला व्यक्ति शहर के मौहल्ला बटवालान का रहने वाला है जो की रियाद से लौटा है। बुधवार की शाम उसका सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद घर के 8 सदस्यों को राणी सती मंदिर में बनाए आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं उसका उपचार जारी है। तथा दूसरा व्यक्ति रोड नम्बर तीन बाकरा मोड के पास का रहने वाला है, जो 21 मार्च को दुबई से रवाना होकर 22 मार्च को सुबह झुंझुनू पहुंचा है। उसके सम्पर्क में आने वाले सभी परिजनों को भी आईसोलेशन में रखा गया है । अब उसका ईलाज किया जा रहा है। पहले पॉजिटिव मिल चुके सभी 4 मरीजो का उपचार भी अभी जारी है।
0 Comments