धुलंडी का मेंला देखने आए युवक की पीट-पीट कर हत्या, परिजनों ने कराया हत्या का मामला दर्ज ।
झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में खरबासों की ढाणी तन गुढा बावनी की है उपरोक्त घटना पंजी का बास तन केड का रहने वाला मुकेश मेघवाल अपनी पत्नी और बहिन के साथ आया था मेला देखने ! मेले में हुई चोरी की घटना को लेकर की गई मारपीट, मारपीट इतनी ज्यादा की गई की मौके पर ही हो गई मुकेश जाती मेघवाल उम्र ३० वर्ष निवासी पंजी का बास तन केड की हुई मौत ! ग्रामीणों की मानें तो पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर मार डाला । परिजनों ने गुढ़ा गौड़जी थाने में हत्या का मामला कराया दर्ज । गुढ़ा के राजकीय अस्पताल में देर रात्रि तक ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। गुढ़ा गोड़जी एसएचओ राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया की मर्तक के शव को गुढ़ा अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है। मृतक के परिजन अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर जिद पर अड़े है कि अपराधियो की गिरफ्तारी होने से पहले शव को लेने से इनकार कर रहे हैं। धूलंडी के पर्व पर इस तरह के घटनाक्रम को लेकर लोगों में काफी है गुस्सा । वही इस मामले की जानकारी लेने में गुढ़ा गौड़जी एसएचओ व उनकी टीम जुट गये हैं। परिजन व गाँव वाले बैठे धरने पर साथ में पूर्व विधायक सुभकरण चौधरी भी है मौके पर ।
झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में खरबासों की ढाणी तन गुढा बावनी की है उपरोक्त घटना पंजी का बास तन केड का रहने वाला मुकेश मेघवाल अपनी पत्नी और बहिन के साथ आया था मेला देखने ! मेले में हुई चोरी की घटना को लेकर की गई मारपीट, मारपीट इतनी ज्यादा की गई की मौके पर ही हो गई मुकेश जाती मेघवाल उम्र ३० वर्ष निवासी पंजी का बास तन केड की हुई मौत ! ग्रामीणों की मानें तो पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर मार डाला । परिजनों ने गुढ़ा गौड़जी थाने में हत्या का मामला कराया दर्ज । गुढ़ा के राजकीय अस्पताल में देर रात्रि तक ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। गुढ़ा गोड़जी एसएचओ राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया की मर्तक के शव को गुढ़ा अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है। मृतक के परिजन अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर जिद पर अड़े है कि अपराधियो की गिरफ्तारी होने से पहले शव को लेने से इनकार कर रहे हैं। धूलंडी के पर्व पर इस तरह के घटनाक्रम को लेकर लोगों में काफी है गुस्सा । वही इस मामले की जानकारी लेने में गुढ़ा गौड़जी एसएचओ व उनकी टीम जुट गये हैं। परिजन व गाँव वाले बैठे धरने पर साथ में पूर्व विधायक सुभकरण चौधरी भी है मौके पर ।
0 Comments