पवन वैष्णव:आमेट:राजसमंद : राउमावि आगरिया में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव संगम आगरिया स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव संगम बड़ी धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ आमेट नरेंद्र सिंह चुण्डावत व अध्यक्षता पीईईओ सुमनप्रकाश पालीवाल ने की l
विशिष्ट अतिथि उप सरपंच हरिओम सिंह राठौड़, आरपी राजेन्द्र शर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, चारभुजा उपशाखा अध्यक्ष बाबुलाल ऐचरा,आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट महामंत्री कैलाश सामोता,विक्रम सिंह राठौड़, विनोद चोरडिया,आमेट उपशाखा अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद,सेवानिवृत्त शिक्षक गोवर्धन लाल पारीक थे l मांगी लाल आमेटा,सोहनलाल पारीक, कुलदीप पारीक ने अतिथियो का स्वागत किया l
वार्षिक उत्सव समारोह में बालक-बालिकाओ ने राजस्थानी लोकनृत्य,, समूह नृत्य व देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतिया दी l अतिथियों द्वारा विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहो व प्रतिभावान बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया संचालन विनोद जाट ने किया l कार्यक्रम मे अशोक आचार्य,बजरंग दास वैष्णव,निर्मला शर्मा,अशोक खटीक,अरुण आचार्य,गौरीशंकर पारीक, सालवी,पारस जाट,पवन वैष्णव,भूपेंद्र पुरोहित सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे l
0 Comments