गुरुग्राम में जल्द बनने वाला है एयरपोर्ट:गुरुग्राम व सोहना वालो के लिए बडी खबर


गुरुग्राम व सोहना वालो के लिए बडी खुश खबरी । पहले  हमें  हवाई जहाज  से यात्रा करने  के लिए सोहना व गुरुग्राम से  दिल्ली जाना पडता था । लेकिन अब नही जाना पडेगा  क्योंकि गुरुग्राम में जल्द बनने वाला है एयरपोर्ट जिससे भारत में कही जाना होगा आसान । कल दिल्ली मे हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अब  गुरुग्राम के भोंडसी  में बनेगा एयरपोर्ट जिसके लिए सरकार ने 500 करोङ रुपये देने कि घोषणा की  है । कार्य जल्द शुरु होने कि सम्भावना है।

एयरपोर्ट से 10 प्लेन चलेंगे जिसमे  से दो तो गुरुग्राम  से कोलकाता और तीन प्लेन  मुम्बई , बेगलुरु  और   जम्मू   के लिए चलेंगे। बाकि पांच विदेशो के लिए  जरुरत के हिसाब से चलेंगे । गुरुग्राम के लिए  यह बहुत बडी खुशी की बात है कि 2022 तक एयरपोर्ट का  काम पुरा हो जायेगा ।

एक महीने ट्रायल के बाद समय  पर प्लेन चलेगा । यह सब होने वाला था लेकिन  कोरोना  वायरस  की वजह  से यह  कार्य  अटक गया ।

कुछ नही बन रहा है ।
रोड के  गड्ढे तो भर नही पा रहे हैं और एयरपोर्ट बना देंगे । 
सीरियस हो कर पढ़ने के लिए धन्यवाद
                                               
होली के अवसर पर हमारे पत्रकार ने भांग पी ली जिस कारण से ये खबर गलत है अजेयभारत इसका खंडन करता है बुरा ना मानो होली है!

Post a Comment

0 Comments