कोरोना वायरस के चलते गुढ़ा गोड़जी पुलिस प्रशासन ने किया फ्लेग मार्च ।


कोरोना वायरस को लेकर गुढ़ा गोड़जी प्रशासन ने किया फ्लेग मार्च  ।

गुढ़ा गोड़जी संदीप चौधरी 
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के आदेशानुसार डीएसपी रामचंद्र मुंड व गुढ़ा थानाधिकारी मय थाना स्टाफ गुढ़ा गोड़जी कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जारी लोकडाउन के संबंध में फ्लेग मार्च कर आमजन को घरो के अंदर रहने की हिदायत दी गई तथा कस्बे में फ्लैग मार्च कर फालतू घूमने वाले लोगों को समझाइश की गई । जगह-जगह झुंड बना कर खड़े होने वाले व अकारण ही घूमने वालो से सहयोग की अपील की गई । फ्लेग मार्च के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय व उनके लक्षण बताए गए । देश प्रदेश की सरकारो द्वारा सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन लागू किया गया है आम जन से सरकार की गाईड लाइन्स के अनुसार रहने की समझाईश डिएसपी मुंड के द्वारा की गई ।

Post a Comment

0 Comments