होली खेलने से ना कतराये महिलाऐ एव छात्राऐ इसलिए पुलिस ने सिखाये आत्मरक्षा के गुर ।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए महिला शक्ति एवं आत्मरक्षा के निःशुल्क प्रशिक्षण कायर्क्रम के तहत ज्ञान ज्योति चिल्ड्रन एकेडमी विद्याधर नगर की छात्राओ सहित 15 स्कूल, कॉलेज एवं राजस्थान विष्वविद्यालय की छात्राओं ने महिला सुरक्षा से संबंधित अधिकारों की जानकारी के साथ ही आत्मरक्षा के गुर सीखे। अभी तक इस काय र्क्रम के तहत 60 से अधिक संस्थाओं के 8 हजार 500 महिलाओं व बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनीता मीना ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बुरा ना माना होली है' रंगों के त्यौहार होली पर ये कहावत काफी प्रचलित है ।
इसकी आड़ में कुछ लोग गलत फायदा उठाने की कोशिश करते है। होली पर रंग लगाने के बहाने कुछ लोग अक्सर महिलाओ से छेडखानी की कोशिश करते है। ऐसा करने वाले कोई अनजान नहीं बल्कि ज्यादातर पडोसी, दोस्त या रिष्तेदार ही होते है। इसलिए होली के मौके पर कुछ जगह पर महिलाऐं घर से बाहर निकलने पर कतराती है चाहते हुये भी होली पर होली खेलने से घबराती है। इस संबंध में महिलाओ को अपनी सुरक्षा करने हेतु आत्मरक्षा के कुछ विशेष गुर सिखाये गये है। उन्होने कहा कि महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है ।
यदि कोई जोर जबरदस्ती की कोशिश करें या कोई आपतिजनक तरीके से छूने की कोशिश करें या आपतिजनक टिप्पणी करे तो तुरन्त महिला हेल्पलाइन नम्बर 100, 112 या 1090 पर जानकारी दे सकती हैं। इसमें आपका नाम और आपकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी
जायेगी। उन्होने लडको को बताया कि जबरन रंग लगाना आपको महंगा पड सकता है आप कानूनी पचडे़ पडे में सकते है इसलिए होली के दिन शालीनता बरतें क्योकि सहमति के बिना रंग लगाना व छूना कानूनी अपराध है। आईपीसी में यह प्रावधान है कि यदि कोई स्त्री की मान मर्यादा सम्मान को क्षति पहुंचाये तो आईपीसी की धारा 354 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। बच्चों के साथ छेडछाड या उत्पीडन के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित अधिकार प्राप्त है इनकी जानकारी होना छात्राओं के लिए आवष्यक है। इस प्रशिक्षण में सीखी गई ट्रिक्स से छेड़खानी करने वाले को ऐसा सबक सिखाये की वह भविष्य में भी कभी किसी से छेड़खानी की हिम्मत भी ना करे । होली का त्यौहार खेलने से कतराये नही बल्कि होली का पूर्ण रूप से आनन्द ले । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राओ का मनोबल बढ़ा है । इस अवसर पर छात्राओ ने डेमो देकर आत्मरक्षा की विभिन्न विद्याओ का शानदार प्रदर्शन किया है ।
0 Comments