कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में की गई बड़ी कार्रवाई ।
पुलिसकर्मियो पर फायरिंग करने वाले ६ बदमाशों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, पांच दिनों तक रात दिन २५०० किलोमीटर पीछा कर दबोचा !
बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना इलाकों में है अनेकों संगीन वारदातों के कई मामले दर्ज ।
कोटा के उधोग नगर थाना इलाके में 9 मार्च की रात सिग्मा में गश्त कर रहे कांस्टेबल द्वारका प्रसाद और ओम कुंतल से मारपीट और फायरिंग का मामला । सेंट्रो सवार छह बदमाश रोकने पर आधा दर्जन राउंड फायर कर हो गए थे फरार । मौके पर दो बदमाश टीपू सुल्तान और कपिल की हो गई थी पहचान । एसपी गौरव यादव ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए किया कई टीमों का गठन । पुलिस ने क्लू के आधार पर भीलवाड़ा में मारी दबिश, लेकिन आरोपी पहले ही हो गए फरार । पुलिस टीमों ने लगातार पांच दिन तक रात और दिन में 2500 किलोमीटर तक किया बदमाशों का पीछा । गुलाबपुरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, महू, इंदौर, देवास और उज्जैन ने संभावित ठिकानों पर दी गई दबिश । अंत में राजगढ़ मध्यप्रदेश के गांव सिमलया में दबिश देकर बदमाशों को दबोचा गया । पुलिस ने टीपू सुल्तान उर्फ आबिद, कपिल उर्फ अन्ना, मकसूद, जाहिद उर्फ बच्चा, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली और मोहसिन उर्फ अन्ना को किया गिरफतार ।
दो पिस्टल, एक कट्टा, तीन कारतूस, 9 मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद । बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना इलाकों में है संगीन वारदातों के कई मामले दर्ज । बदमाश टीपू सुल्तान और उसकी गैंग द्वारा भीलवाड़ा बड़ी लूट की वारदात के बाद सदस्य शिवा कोली से लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा । बाद में टीपू, कपिल और इमरान ने शिवा के घर में घुसकर पत्नी से बारी बारी बलात्कार के बाद मां बेटे की कर दी नृशंस हत्या । कोर्ट ने सुनाई थी तीनों को फांसी की सजा, बाद में आजीवन कारावास में हो गई थी तब्दील
नवंबर 2019 में तीनों आरोपी आए थे बीस दिन की पैरोल पर, बाद में हो गए फरार ।
पुलिसकर्मियो पर फायरिंग करने वाले ६ बदमाशों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार, पांच दिनों तक रात दिन २५०० किलोमीटर पीछा कर दबोचा !
बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना इलाकों में है अनेकों संगीन वारदातों के कई मामले दर्ज ।
कोटा के उधोग नगर थाना इलाके में 9 मार्च की रात सिग्मा में गश्त कर रहे कांस्टेबल द्वारका प्रसाद और ओम कुंतल से मारपीट और फायरिंग का मामला । सेंट्रो सवार छह बदमाश रोकने पर आधा दर्जन राउंड फायर कर हो गए थे फरार । मौके पर दो बदमाश टीपू सुल्तान और कपिल की हो गई थी पहचान । एसपी गौरव यादव ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए किया कई टीमों का गठन । पुलिस ने क्लू के आधार पर भीलवाड़ा में मारी दबिश, लेकिन आरोपी पहले ही हो गए फरार । पुलिस टीमों ने लगातार पांच दिन तक रात और दिन में 2500 किलोमीटर तक किया बदमाशों का पीछा । गुलाबपुरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, महू, इंदौर, देवास और उज्जैन ने संभावित ठिकानों पर दी गई दबिश । अंत में राजगढ़ मध्यप्रदेश के गांव सिमलया में दबिश देकर बदमाशों को दबोचा गया । पुलिस ने टीपू सुल्तान उर्फ आबिद, कपिल उर्फ अन्ना, मकसूद, जाहिद उर्फ बच्चा, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली और मोहसिन उर्फ अन्ना को किया गिरफतार ।
दो पिस्टल, एक कट्टा, तीन कारतूस, 9 मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद । बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना इलाकों में है संगीन वारदातों के कई मामले दर्ज । बदमाश टीपू सुल्तान और उसकी गैंग द्वारा भीलवाड़ा बड़ी लूट की वारदात के बाद सदस्य शिवा कोली से लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा । बाद में टीपू, कपिल और इमरान ने शिवा के घर में घुसकर पत्नी से बारी बारी बलात्कार के बाद मां बेटे की कर दी नृशंस हत्या । कोर्ट ने सुनाई थी तीनों को फांसी की सजा, बाद में आजीवन कारावास में हो गई थी तब्दील
नवंबर 2019 में तीनों आरोपी आए थे बीस दिन की पैरोल पर, बाद में हो गए फरार ।
0 Comments