यशपाल कसाना: गाजियाबाद
कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के दौरान आपने पुलिस की तरफ से की जा रही सख्ती की कार्रवाई की वीडियो और फोटो आपने देखी होंगी चलो इस सबसे अलग आज हम आपको पुलिस का एक और चेहरा दिखाते हैं।
गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद राणा शुक्रवार दोपहर को ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जब थाना प्रभारी पुस्ता रोड पर सीआरएमएस सेकेंडरी स्कूल के सामने पहुँचें तो एक महिला को सडक पर बैठे देखा महिला के साथ उसका पति मौजूद था थाना प्रभारी रमेश चंद राणा ने महिला के पति से पूछताछ की युवक ने अपना नाम रहीस निवासी पुजा कालोनी, लोनी बताया युवक ने बताया उसकी पत्नी गर्भवती है जिसे वह अस्पताल ले जा रहा है लेकिन अस्पताल जाने के लिए उसे कोई साधन नहीं मिल रहा है
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद राणा ने तुरंत 108 नंबर कॉल कर एंबुलेंस बुलाकर महिला को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान युवक ने थाना प्रभारी को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और उसके घर में खाने की व्यवस्था नहीं है थाना प्रभारी ने उसे एवं उसके बच्चों के लिए राशन की भी व्यवस्था कराई।
कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के दौरान आपने पुलिस की तरफ से की जा रही सख्ती की कार्रवाई की वीडियो और फोटो आपने देखी होंगी चलो इस सबसे अलग आज हम आपको पुलिस का एक और चेहरा दिखाते हैं।
गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद राणा शुक्रवार दोपहर को ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जब थाना प्रभारी पुस्ता रोड पर सीआरएमएस सेकेंडरी स्कूल के सामने पहुँचें तो एक महिला को सडक पर बैठे देखा महिला के साथ उसका पति मौजूद था थाना प्रभारी रमेश चंद राणा ने महिला के पति से पूछताछ की युवक ने अपना नाम रहीस निवासी पुजा कालोनी, लोनी बताया युवक ने बताया उसकी पत्नी गर्भवती है जिसे वह अस्पताल ले जा रहा है लेकिन अस्पताल जाने के लिए उसे कोई साधन नहीं मिल रहा है
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद राणा ने तुरंत 108 नंबर कॉल कर एंबुलेंस बुलाकर महिला को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान युवक ने थाना प्रभारी को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और उसके घर में खाने की व्यवस्था नहीं है थाना प्रभारी ने उसे एवं उसके बच्चों के लिए राशन की भी व्यवस्था कराई।
0 Comments