धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
विश्व महिला दिवस पर जिले में ग्राम सभाएं आयोजित की गई। एसडीएम कोसली और डीडीपीओ रेवाड़ी कुशल कटारिया के मुताबिक गांव निमोठ में आयोजित ऐसी बैठक में महिलाओं को पोषण पखवाड़ा की जानकारी दी गई। यह पखवाड़ा 22 मार्च तक चलेगा। ग्राम सभा की बैठकों में लिंग समानता, महिला सुरक्षा, अनिमिया व कुपोषण तथा ड्रग्स फ्री हरियाणा, मुख्यमंत्री परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत योजना, महिला सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति एप्प, कोरोना वायरस से बचाव आदि मुद्दों पर फोकस करते हुए चर्चा की गई। महिला एवं बाल विकास, हैल्थ, पुलिस, पंचायती राज, राजस्व सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों विशेष रूप से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। गांव निमोठ में आयोजित ग्राम सभा मे उपस्थित महिलाओं ने इसे सरकार की अच्छी पहल बताया।
---------------
0 Comments