-पीडित मानवता की सेवा के लिये योग,चिकित्सा शिविर अच्छा प्रयास-कमल माहेश्वरी
-निःशुल्क योग,चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग का महत्वपूर्ण योगदान
दमोह 02 मार्च/ पीडित मानवता की सेवा के लिये आयोजकों द्वारा यह प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसनीय है क्योंकि शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है यह बात माईसेम सीमेंट प्लांट के बरिष्ठ महाप्रबंधक मार्केटिंग ने कही। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में चल रहे तीन दिवसीय निःशुल्क योग,प्राणायाम एवं चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर श्री माहेश्वरी संबोधित कर रहे थे। इस प्रकार के सेवाभावी कार्य होने से ंसमाज को जहां नई दिशा मिलती है तो वहीं अनेक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। ज्ञात हो कि भारत स्वाभीमान ट्रस्ट,पतंजली आरोग्य केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ के सहयोग से तीन दिवसीय उक्त शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर माईसेंम प्लांट ईमलाई के यूनिट हेड उमेश वर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से एैसे लोगों को जानकारी एवं स्वास्थ्य लाभ मिल जाता है जो इसके पात्र हैं और धन के आभाव में अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने में असमर्थ रहते हैं।
सेवा भाव को लेकर जिम्मेदारी का कर रहे निर्वाहन-डा.अनुराग
उक्त तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर जिला आयुष विभाग के चिकित्सक डा.अनुराग कुमार अहिरवार ने कहा कि सेवा भाव को लेकर जिम्मेदारी का हम निर्वाहन करने में लगे हुये हैं। मध्यप्रदेश शासन की योजना एवं आयुष विभाग के उदे्श्य को दृष्टिगत रखते हुये हम कार्य कर रहे हैं। उन्होने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि बडी संख्या में रूग्ण लोगों को लाभ मिला है। आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की तरफ आम लोगों का रूझान तेजी से बढ रहा है जो कि एक अच्छा संकेत है।
आयोजन में निःशुल्क सैकडों की जांच उपचार-
उक्त तीन दिवसीय शिविर में प्रातः निर्धारित समय से योग,प्राणायाम,मृदा,तेल,वाष्प चिकित्सा का लाभ लोगों को दिलाया गया तो वहीं बडी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उनको दवाओं का वितरण निःशुल्क रूप से किया गया। जिसका लाभ गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवार के बडी संख्या में लोगों ने उठाया। ज्ञात हो कि जिला आयुष अधिकारी डा.इन्द्र कुमार कुर्मी के निर्देशन में जिले भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन चल रहा है।
शिविर सम्पन्न रहा महत्वपूर्ण योगदान-
उक्त तीन दिवसीय शिविर में भरत जैन,डॉ एल एन वैष्णव, डॉ हंसा वैष्णव
डा.रशीद खान,अनूप श्रीवास्तव,डा.आफताब खान,अनिल खरे,रामकृष्ण मिश्रा,टेकचंद,जागेश मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,के.के.परोहा,रामप्रसाद पटेल,मथुरा सेनी,लक्ष्मण सींग ठाकुर,डा.मनोज विश्वकर्मा,बाबी बाल्मीक,छिदामी सहित बडी संख्या में भारत स्वाभीमान ट्रस्ट,पतंजली आरोग्य केन्द्र,गायत्री प्रज्ञा पीठ के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
-निःशुल्क योग,चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग का महत्वपूर्ण योगदान
दमोह 02 मार्च/ पीडित मानवता की सेवा के लिये आयोजकों द्वारा यह प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसनीय है क्योंकि शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है यह बात माईसेम सीमेंट प्लांट के बरिष्ठ महाप्रबंधक मार्केटिंग ने कही। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में चल रहे तीन दिवसीय निःशुल्क योग,प्राणायाम एवं चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर श्री माहेश्वरी संबोधित कर रहे थे। इस प्रकार के सेवाभावी कार्य होने से ंसमाज को जहां नई दिशा मिलती है तो वहीं अनेक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। ज्ञात हो कि भारत स्वाभीमान ट्रस्ट,पतंजली आरोग्य केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ के सहयोग से तीन दिवसीय उक्त शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर माईसेंम प्लांट ईमलाई के यूनिट हेड उमेश वर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से एैसे लोगों को जानकारी एवं स्वास्थ्य लाभ मिल जाता है जो इसके पात्र हैं और धन के आभाव में अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने में असमर्थ रहते हैं।
सेवा भाव को लेकर जिम्मेदारी का कर रहे निर्वाहन-डा.अनुराग
उक्त तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर जिला आयुष विभाग के चिकित्सक डा.अनुराग कुमार अहिरवार ने कहा कि सेवा भाव को लेकर जिम्मेदारी का हम निर्वाहन करने में लगे हुये हैं। मध्यप्रदेश शासन की योजना एवं आयुष विभाग के उदे्श्य को दृष्टिगत रखते हुये हम कार्य कर रहे हैं। उन्होने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि बडी संख्या में रूग्ण लोगों को लाभ मिला है। आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की तरफ आम लोगों का रूझान तेजी से बढ रहा है जो कि एक अच्छा संकेत है।
आयोजन में निःशुल्क सैकडों की जांच उपचार-
उक्त तीन दिवसीय शिविर में प्रातः निर्धारित समय से योग,प्राणायाम,मृदा,तेल,वाष्प चिकित्सा का लाभ लोगों को दिलाया गया तो वहीं बडी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उनको दवाओं का वितरण निःशुल्क रूप से किया गया। जिसका लाभ गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवार के बडी संख्या में लोगों ने उठाया। ज्ञात हो कि जिला आयुष अधिकारी डा.इन्द्र कुमार कुर्मी के निर्देशन में जिले भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन चल रहा है।
शिविर सम्पन्न रहा महत्वपूर्ण योगदान-
उक्त तीन दिवसीय शिविर में भरत जैन,डॉ एल एन वैष्णव, डॉ हंसा वैष्णव
डा.रशीद खान,अनूप श्रीवास्तव,डा.आफताब खान,अनिल खरे,रामकृष्ण मिश्रा,टेकचंद,जागेश मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,के.के.परोहा,रामप्रसाद पटेल,मथुरा सेनी,लक्ष्मण सींग ठाकुर,डा.मनोज विश्वकर्मा,बाबी बाल्मीक,छिदामी सहित बडी संख्या में भारत स्वाभीमान ट्रस्ट,पतंजली आरोग्य केन्द्र,गायत्री प्रज्ञा पीठ के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
0 Comments