पार्षद ब्रहम यादव ने असहाय व जरूरतमंद लोगों में वितरित किया खाद्यान्न

पार्षद ब्रहम यादव ने असहाय व विवश लोगों में वितरित किया खाद्यान्न

हर सहयोग करने का दिया आश्वासन सुरक्षा के लिए लोगों को अपने घरों में रहने के लिए किया आग्रह

गुरुग्राम 29 मार्च: युवा भाजपा नेता एवं वार्ड 13 के पार्षद ब्रहम यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अपने घरों में रह रहे असहाय व विवश नागरिकों को खाद्यान्न वितरित कर उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

ब्रहम यादव ने प्रति व्यक्ति 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा लीटर तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी व मिर्च मसाले के पैकेट करीब 250 से अधिक विवश नागरिकों को देते हुए उनसे निवेदन किया कि स्वयं को सुरक्षित रखने और देश को इस महामारी से बचाने के लिए आप लोग सभी धैर्य पूर्वक अपने घरों में रहें, जो भी परेशानियां सामने आएं उससे फोन के जरिए हमें अवगत कराएं, आप सभी नागरिकों के घरों तक हर सुविधाएं पहुंचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ हम स्वयं समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

 ब्रहम यादव ने कहा कि हम वार्ड 13 के साथ आसपास के इलाकों के सभी अक्षम, असहाय, विधवा व दिव्यांग नागरिकों की सूची लगातार तैयार कर रहे हैं और प्रति व्यक्ति के हिसाब से यह तमाम खाद्यान्न सामग्री प्रतिदिन 250 से 300 लोगों के बीच वितरित करने का कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से निवेदन किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉक डाउन को सफल बनाने और कोरोना वायरस को हमेशा के लिए देश से भगाने के लिए अपने घरों में सुरक्षित रहें और अगर बाहर भी निकले तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। 

फोटो: असहाय व विवश लोगों में खाद्यान्न वितरित करते पार्षद ब्रहम यादव

Post a Comment

0 Comments