गुरुग्राम : स्वयं सेवी संस्था साईं सेवा फाउंडेशन के पास देवों संस्थान से फोन आया कि उनकी संस्था में 35 से 40 बुजुर्ग एवं दिव्यांग लोग हैं जिनके भोजन के लिए पर्याप्त राशन मौजूद नहीं है। क्रोना वायरस की वजह से उनके पास पर्याप्त मदद नहीं पहुंच पा रही है।
इस संस्था ने तुरंत उन तक राशन की और सैनिटाइजर की मदद पहुंचाई है। साईं सेवा फाउंडेशन के रवि बंसल ने बताया की “करोना वायरस से एक डर का माहौल तो है पर कम से कम किसी बुजुर्ग या दिव्यांग की भूख की वजह से जान तो ना जाए।”
0 Comments