अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर की ख़ाकी ने महिला को मारा थप्पड़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर की ख़ाकी ने किया शर्मसार ।
जयपुर- महिला दिवस पर महिला के साथ की बदसलूकी, 60 वर्षीय महिला सुशीला और उसकी बेटी दीपा के साथ की गई बदसलूकी । महिला के साथ कॉन्स्टेबल ने की बदसुलूकी व मारपीट । मारपीट के दौरान कांस्टेबल ने महिला को मारा थप्पड़ करधनी थाना इलाके के गणेश नगर की है घटना । करधनी थाने में तैनात है कॉन्स्टेबल कैलाश कुमावत । कॉलोनी में किसी बात को लेकर के हुआ था विवाद, विवाद के दौरान करधनी थाना पुलिस पहुंची थी मौके पर कॉन्स्टेबल ने समझाइश करने की बजाय महिला और उसकी बेटी के साथ की मारपीट पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर चंद्रमोहन गॉड की पत्नी बतायी जा रही है पीड़ित महिला, घटना के बाद कार्रवाई करने की बजाय SHO रामकिशन विश्नोई ने पीड़ित महिला के बेटे का फ़ोन छिन कर लिया हिरासत में ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर की ख़ाकी ने किया शर्मसार ।


Post a Comment

0 Comments