बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव, लखनऊ में एडमिट

सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके बेटा सांसद दुष्यंत भी था मौजूद । वसंधुरा राजे ने भी खुद को आइसोलेट किया,वे भी पार्टी में थी। दुष्यंत से मिलने वाले कई अन्य सांसद भी चिंतित, आइसोलेट कर रहे है।

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉज़िटिव । कुछ ही दिनों पहले कणिका लंदन से लौटी थीं । लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया । कनिका के पिता राजीव कपूर ने माना की पार्टी में 400 लोगों से मिली सिंगर, सिक्योरिटी को नहीं दिया धोखा । कनिका के पिता ने बातचीत में बताया कि उनके पूरे परिवार का टेस्ट होगा । बता दें कि कनिका के परिवार में 6 लोग हैं सभी का टेस्ट होने जा रहा है । उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात भी छुपाई । शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं, वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी । कनिका ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात भी छुपाई । शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं, वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी । बेबी डॉल व जुगनी जैसे तमाम मशहूर गाने गा चुकीं बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. अब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उन्होंने हाल ही में 100 लोगों को पार्टी दी थी । सिंगर कनिका कपूर के जरिए लखनऊ में फैला कोरोना, उसके द्वारा की गई पार्टी में शामिल हुए लोगों में दहशत l सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ओर  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एव राजस्थान के सासंद  पुत्र  दुष्यंत सिंह भी गए थे । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे है सांसद दुष्यंत सिंह, बतादे की कल संसद भवन भी पहुंचे थे सासंद दुष्यंत सिंह । वसंधुरा राजे ने भी खुद को आइसोलेट किया,वे भी पार्टी में थी। दुष्यंत से मिलने वाले कई अन्य सांसद भी चिंतित, आइसोलेट कर रहे है। 

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए नया सिरदर्द शुरू हो गया है. वजह ये है कि कनिका के पिता राजीव कपूर ने खुद से ये बात स्वीकार की है कि लंदन से वापस आने के बाद वह तकरीबन 3-4 पार्टीज का हिस्सा बनी थीं और इस दौरान वह करीब 300 से 400 लोगों से मिली हैं. कनिका जिस इमारत में रहती हैं वहां से लेकर जिन-जिन लोगों से वो मिलीं सभी में हड़कंप है.
एयरपोर्ट पर कैसे पास किया टेस्ट..?
विदेश से आने वाले तकरीबन हर एक नागरिक को पहले क्वारंटाइन में रखा जाता है और उसकी विधिवत जांच होती है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि विदेश से आने के बाद कनिका ने कोरोना टेस्ट पास कैसे कर लिया और किस तरह उन्हें बिना आइसोलेशन में रखे सीधे घर आने की अनुमति दे दी गई. हालांकि अब सारी बातें सामने आने के बाद कनिका के पूरे परिवार का टेस्ट किया जा रहा है और सभी से आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है । कनिका कपूर जहां ठहरी थी, वहां भी एक और संक्रमित मिला,लखनऊ में 10 मरीज मिले, कानपुर भी गयी थी कनिका । मामा के घर ठहरी थी,वहां भी हड़कंप।

Post a Comment

0 Comments