समाजसेवी भामाशाह मदद के लिए आगे आये, जरूरतमंदों की करे मदद :सुमन देवी

समाजसेवी भामाशाह मदद के लिए आगे आये ।
 जरूरतमंदों की मदद करें :सुमन देवी

अजय कुमार विद्यार्थी:डीग / भरतपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिऐ सरकार द्वारा लॉक डाउन। होने के पश्चात डीग ।शहर के लोग जरूरतमंद असहाय व निर्धन मजदूर वर्ग की सहायता के लिए आगे आए हैं।

 उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने कहा है कि गरीब असहाय एवं बेरोजगार आदि परिवारों को खाद्य सामग्री की कमी की नही आऐगी ।

इसके लिए प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम में समाजसेवी भामाशाहो द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
 आज 21000 रुपए की खाद्य सामग्री शिव सिंह देवेंद्र सिंह पूछरी , पप्पी खंडेलवाल ,अशोक मित्तल , प्रीति नरेश ,नवीन तमोलिया,योगेश ठेकेदार, अनिल खोह वाले ,निरंजन       टैकसालिया,किरण कान्वेंट स्कूल ,शुभम फिलिंग सेंटर ,सोहनलाल सेठ, गौरव सोनी ,शिव सिंह देवेंद्र सिंह पूछरी , धीरज कुमार ,द्वारा टाटा दाल तेल मसाले सहित अन्य खाद्य सामग्री उपजिला कलेक्टर सुमन देवी को उपलब्ध कराई गई ।
यह सामग्री उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के निर्देशानुसार वितरित की जाएगी I

आज दानदाताओं ने नगद राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए वरिष्ठ अध्यापक रिटायर्ड चंद्रभान वर्मा  व महिला सखी संगठन की अध्यक्ष मोनिका जैन ने ग्यारह ग्यारह हजार रुपये की राशि का चेक उप जिला कलेक्टर सुमन देवी को  प्रदान किया I

दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं इस दौरान आज
डीग पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ द्वारा नगर रोड स्थित मेला ग्राउंड में जरूरतमंद गाड़ियां लोहारों को खाद्य सामग्री का वितरित कराई गई ।

डीग उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने ने डीग के मुख्य बाजारों का दौरा करने के पश्चात व्यापारियों से कहा कि अगर कोई भी व्यापारी किसी वस्तु की कालाबाजारी करते हुए पाया गया या किसी भी उपभोक्ता की शिकायत प्राप्त हुई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि व्यापारियों को पहले भी हिदायत दी जा चुकी है कि वे उचित रेट पर सामान का विक्रय करें I

Post a Comment

0 Comments