जयपुर- झोटवाड़ा थाना इलाके में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव को मारी गोली ! बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों थे मारी गोली ! सहजपुरा स्थित अपने ऑफिस में बैठा था हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव, इस दौरान बदमाश बाइक पर आए और फायरिंग कर हुए फरार ! फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव हुआ घायल, सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची मौके पर !
एडीसीपी बजरंग सिंह और डीसीपी वेस्ट कविंद्र सिंह सागर समेत अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर ! घायल प्रदीप यादव को कराया एसएमएस अस्पताल में भर्ती !
1 Comments