भामाशाहो के द्वारा प्राप्त खाध्य सामग्री का वितरण जरुरतमंदो को नगरपालिका चिड़ावा के माध्यम से किया गया ।
झुंझुनूं जिले की चिड़ावा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में नगरपालिका कर्मचारी अमित महमिया, वरिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, ओमप्रकाश सैनी, संदीप लाम्बा व जमादार विनोद ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए भामाशाहों से प्राप्त खाध्य सामग्री का किया गया वितरण ।बातदे की विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा सयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण महामारी घोषित किये जाने तथा इस दौरान दौरान राज्य सरकार द्वारा लोकडाउन किये जाने पर चिड़ावा शहर में जरुरतमंद को दैनिक खाद्य सामग्री प्रदान किये जाने हेतु भामाशाह आगे आये । भामाशाहों ने नगरपालिका चिड़ावा को कार्यकारणी एजेंसी बनाते हुए दैनिक खाद्य सामग्री पाँच किलो आटा, एक किलो तेल, एक किलो दाल, एक किलो चीनी व 250 ग्राम चाय पति देने हेतु इस पुनीत कार्य मे निम्न भामाशाहों ने किया सहयोग । पिलानी विधायक जे. पी. चंदेलिया द्वारा 250 पैकेट खाद्य सामग्री कार्यकारणी नगरपालिका को दिये गये तथा इसी क्रम में नगरपालिका अध्यक्षा मधु शर्मा, व्यापार संघ अध्य्क्ष महेश मालानी, सम्पत देवी पार्षद, सुरेश भूकर, ठेकदार जितेंद्र सिंह, यूनस अली, डॉ. देवेन्द्र चाहर, सत्यनारायण चौधरी
ललित भगेरिया, श्रीराम थालौर राजस्थान शिक्षण संस्थान, मदन डारा पार्षद, सुनील सरपंच सारी, विजेंद्र ठेकदार, बी. एल. पूनिया CA, सरोज भालोठिया पार्षद, राजकिशन गजराज, विष्णुकांत अग्रवाल, अभय सिंह बडसरा के द्वारा 100- 100 पैकेट का सहयोग प्रदान किया गया । नगरपालिका मंडल चिड़ावा ने उपरोक्त भामाशाहों का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं साथ ही आमजनों से सहयोग की अपील की । जो भी भामाशाह सहयोग देना चाहे वे अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार नगरपालिका चिड़ावा नम्बर 75875771173 एवं कनिष्ठ लिपिक संजय कुमार नंबर 9887596642 से संपर्क कर सहयोग प्रदान कर सकते है
इसी क्रम में दूसरी तरफ चिड़ावा में चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी के नेतृत्व में मोदी दूल्हा के निदेशक महेंद्र मोदी व उनकी टीम ने चिड़ावा की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई । महेंद्र मोदी ने बताया कि गरीब परिवारों को आगे भी इसी क्रम में राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी ।
0 Comments