राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

राजसमन्द:आमेट: महेन्द्र वैष्णव:

आमेट बलोक के आगरिया पंचायत में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवान पुरा गांव में आज वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें विधार्थी ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम दिये गए और जिस में मुख्य अतिथि प्रवीण मेवाड़ा सरपंच सरदारगढ विशिष्ट अतिथि करण सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य भा ज पा निरु कंवर महिला मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा अध्यक्ष सुमन प्रकाश पालीवाल पी ई ओ आगरिया व बाबु लाल व समस्त विधालय परिवार व गांव आदमी और औरत उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार जारोटीया

Post a Comment

0 Comments