हरमाड़ा पुलिस ने आमजन के सहयोग से जरूरतमंदो को खाद्य सामग्रिया की वितरण


जयपुर शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री वितरित की गई । बैंक प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि ASI हरमाड़ा थाना जितेन्द्र सिंह मय टीम के नेतृत्व में लॉक डाउन के तहत आज थाना क्षेत्र में असहाय व जरूरतमंदों को बस्तियों में जाकर खाद्य सामग्रियाँ वितरण की गई । सुखी खाद्य सामग्री में आटा, सब्जी व खाना बनाने का सामान वितरित किया गया । इस दौरान सभी से घरो में रहने की व सरकार की गाईडलाइन्स में सहयोग करने की अपील की गई । भामाशाहों में पवन कुमार (बैंक प्रबंधक), सुभाष (Parle-G) और सुभाष (JVVNL) का रहा सहयोग ।



Post a Comment

0 Comments