जयपुर शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री वितरित की गई । बैंक प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि ASI हरमाड़ा थाना जितेन्द्र सिंह मय टीम के नेतृत्व में लॉक डाउन के तहत आज थाना क्षेत्र में असहाय व जरूरतमंदों को बस्तियों में जाकर खाद्य सामग्रियाँ वितरण की गई । सुखी खाद्य सामग्री में आटा, सब्जी व खाना बनाने का सामान वितरित किया गया । इस दौरान सभी से घरो में रहने की व सरकार की गाईडलाइन्स में सहयोग करने की अपील की गई । भामाशाहों में पवन कुमार (बैंक प्रबंधक), सुभाष (Parle-G) और सुभाष (JVVNL) का रहा सहयोग ।
0 Comments