आमजन कोरोना वाइरस को लेकर गंभीरता बरते , मेलो एव भीड़ भाड़ वाली जगहो से जाने से बचे । :सुमन देवी

आमजन कोरोना वाइरस को लेकर गंभीरता बरते , मेलो एव भीड़ भाड़ वाली जगहो से जाने से बचे :सुमन देवी

Ajay Kumar Vaishnav

डीग /भरतपुर : डीग पंचायत समिति के सभागार में डीग क्षेत्र के सरपंचों  को उप जिला कलक्टर सुमन देवी ने नोबेल करोना संक्रमण से बचने के उपायों पर चर्चा करते हुए कहा कि सार्वजनिक एवं धार्मिक समारोहों से बचा जाए उन्होंने  सभी ग्राम पंचायत सरंपंच जन प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें व
मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचे ।


सुमन देवी ने सरपंचों से विशेष  तौर से कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से लोगों में कोरोना वाइरस से बचाव के उपायो के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता  फैलाऐ।उन्होंने जनप्रतिनिधि से कहा कि वे लोगों को समझाएं ताकि वे विवाह समारोह का आयोजन छोटे रूप में ही करें  I


उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने खासतौर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि मास्क वा सेनिटाइजर की कोई कालाबाजारी करता है तो तुरंत कार्रवाई करें |

इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ० हिमांशु पाराशर ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलायें, नमस्ते से काम चलाये ,प्रत्येक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देवेें ,तथा दिन मे बार-बार साबुन से हाथ साफ करें ,


खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को टिशु/रूमाल से ढकें ,अनावश्यक अपनी आंख, नाक और मुंह को न छुयें खांसी एवं बुखार से पीडित व्यक्ति से ह न्यूनतम एक मीटर दूरी बनाये रखें ,
अगर बुखार, फ्लू, खांसी एवं सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त डाक्टर से सम्पर्क करें ,अनावश्यक रेल, बस यात्रा से बचें ,बाहरी खाद्य पदार्थों का कम से कम प्रयोग करें I

इस दौरान  विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने उपस्थित सरपंचों को कहा कि 20 मार्च को होने वाली ग्राम सभा में  अपने अपने क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें इसके लिए इस कार्य की विशेष रूप से माँनिटिंरिंग की जावेगी। इस दौरान मीटिंग में पंच सरपंच सहित अन्य लोगो भी  मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments