अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल ने नागरिकों में वितरित किए मास्क व सैनिटाइजर

अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल ने नागरिकों में वितरित किए मास्क व सैनिटाइजर

गुरुग्राम 21 मार्च: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए अखिल भारतीय  स्वच्छता सेवादल द्वारा  शुक्रवार शाम को गुरुग्राम सदर बाजार में रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, दुकानदारों व बाजार में आने वाले नागरिकों को निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर उन्हें सैनिटाइज भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू करने के आह्वान को सफल बनाने के लिए नागरिकों से निवेदन भी किया।

सदस्यों ने नागरिकों से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश के नागरिकों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए निवेदन किया गया है। यह आम नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया बेहतर कदम है और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। संगठन के अध्यक्ष जीतू माली ने कहा कि अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल द्वारा पूर्ण समर्पण के साथ जनहित से जुड़े कार्यों को किया जा रहा है और इसी उद्देश्य को लेकर नागरिकों को कोरोना वायरस से बचने के प्रति जागरूक किया गया।

अध्यक्ष ने बताया कि संस्था को बेहतर सामाजिक कार्य के लिए हाल ही में अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल को भगवान खाटू श्याम मेले में नगर पालिका खाटू श्याम व प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय स्वछता सेवादल के अध्यक्ष जीतू माली , सदस्य हिमांशु भारद्वाज , रेखा माली , संजय सैनी , राहिल , सहित संस्था के काफी सेवादार उपस्थित रहे।

फोटो: नागरिकों में मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते हुए अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल के सदस्य

Post a Comment

0 Comments