अजय कुमार विद्यार्थी:डीग / भरतपुर : जिला मजिस्ट्रेट नथमल डिडेल के आदेशानुसार डीग उप जिला कलेक्टर एवम् मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने एपिमेडिक डिजीजेस एक्ट 1867 एव राजस्थान एपिमेडिक डिजीजेस एक्ट 1957 मे प्रदत्त शक्तियों के उपयोग करते हुए ।
कोरोना वायरस के संक्रमण सेआमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में रखते हुऐ डीग उपखंड क्षेत्र में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं. मेडिसन ,राशन किराना, दूध ,सब्जी ,एलपीजी गैस, पेट्रोल पंप ,एवं रिटेल आउटलेट पानी सप्लाई बैंक एटीएम के अतिरिक्त उपखंड क्षेत्र के समस्त प्रतिष्ठान दुकान बंद किए जाने के आदेश प्रदान किए हैं ।
साथ ही खाद्य पदार्थ रेडी टू ईट बनाने वाली दुकानों को पूर्णतया बंद रखने के निर्देश प्रदान किए हैं ।
शनिवार को दोपहर पश्चात उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा ने क्यू आर टी टीम और पुलिस के साथ नये बस स्टैंड , सिंह पोल गेट, पुरानी अनाज मंडी ,मुख्य बाजार , लोहा मंडी , नई सड़क ,पुराना बस स्टैंड, बजरिया स्थित खुली ब भीड वाली दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद कराया । साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने पुलिस की जागरूकता मोबाइल के साथ ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अऊ , पूछ२ी ,सावई , सिनसिनी , खोह ,जनूथर , बहज सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में जाकर मार्केट व दुकानों को बंद कराया व करोना वाइरस से बचाब के बारे में जानकारी प्रदान की।कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को चलते भीड भाड़ बाले बाजार को बंद कराया जा रहा है जो कि आगामी आदेश तक बंद रहेगें।
लोगों को जागरूक करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट डीग ने गाड़ियों में लाउड़ स्पीकर से कोरोना वायरस की रोकथाम व वायरस से बचाव हेतु संदेश चलाए जा रहे है।
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका थाना अधिकारी गणपत लाल गिरदावर विजय खंडेलवाल पटवारी यशपाल गौरव सिंघल क्यू आर टी के साथ सुरक्षा कर्मी साथ थे।
कोरोना वायरस के संक्रमण सेआमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में रखते हुऐ डीग उपखंड क्षेत्र में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं. मेडिसन ,राशन किराना, दूध ,सब्जी ,एलपीजी गैस, पेट्रोल पंप ,एवं रिटेल आउटलेट पानी सप्लाई बैंक एटीएम के अतिरिक्त उपखंड क्षेत्र के समस्त प्रतिष्ठान दुकान बंद किए जाने के आदेश प्रदान किए हैं ।
साथ ही खाद्य पदार्थ रेडी टू ईट बनाने वाली दुकानों को पूर्णतया बंद रखने के निर्देश प्रदान किए हैं ।
शनिवार को दोपहर पश्चात उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा ने क्यू आर टी टीम और पुलिस के साथ नये बस स्टैंड , सिंह पोल गेट, पुरानी अनाज मंडी ,मुख्य बाजार , लोहा मंडी , नई सड़क ,पुराना बस स्टैंड, बजरिया स्थित खुली ब भीड वाली दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद कराया । साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने पुलिस की जागरूकता मोबाइल के साथ ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अऊ , पूछ२ी ,सावई , सिनसिनी , खोह ,जनूथर , बहज सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में जाकर मार्केट व दुकानों को बंद कराया व करोना वाइरस से बचाब के बारे में जानकारी प्रदान की।कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को चलते भीड भाड़ बाले बाजार को बंद कराया जा रहा है जो कि आगामी आदेश तक बंद रहेगें।
लोगों को जागरूक करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट डीग ने गाड़ियों में लाउड़ स्पीकर से कोरोना वायरस की रोकथाम व वायरस से बचाव हेतु संदेश चलाए जा रहे है।
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका थाना अधिकारी गणपत लाल गिरदावर विजय खंडेलवाल पटवारी यशपाल गौरव सिंघल क्यू आर टी के साथ सुरक्षा कर्मी साथ थे।
0 Comments