गुढ़ा गोडजी,संदीप चौधरी
गुढा गोड़जी। कोरोना महामारी के महायुद्ध में लगे लॉक डाउन और कर्फ्यु की कमान संभालने वाली पुलिस की कल तक जमकर तारीफ करने वाले प्रदेश नेता एव समाज सेवी सुरेश मीना किशोरपुरा आज नए अंदाज में बोलने लगे है। उनका कहना था कि जरूरत मंद व्यक्ति राशन की दुकान पर जाए,दुकानदार दुकान खोले,, बीमार आदमी अस्पताल जाए तो पुलिस डंडे बरसाती है। यह कदम न्यायोचित नही है।धारा 144 का यह मतलब नही हैं की एक व्यक्ति टॉयलेट, दुकान,मेडिकल पर जाए तो पुलिस लात घुसो से मारने लग जाये। उन्होंने न सिर्फ स्थानीय पुलिस की ओर इशारा किया है बल्कि राजस्थान में इस तरह की कई घटनावो के वायरल वीडियो का ज़िक्र किया है। उनका कहना था कि कानून का उलंघन करने वाला कोई भी कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति ही क्यों न हो उसे छोड़ना नहीं चाहिए । उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि इस संकट के दौर में पुलिस की भूमिका काबिले तारीफ है। पर अब पुलिस को चाहिए कि वो जहाँ तक हो सके किसी व्यक्ति की हकीकात जाने वगर करवाई नही करे । किशोरपुरा ने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री, डिप्टी cm, डीजीपी ओर पुलिस अधीक्षक को लिखा है।
0 Comments