हत्या के आरोप में वांछित टॉप 10 में चयनित अपराधी को पचैरी कलां पुलिस ने किया गिरफ्तार


हत्या के आरोप में फरार चल रहे एवं थाने के टॉप 10 में चयनित वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार ।
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक आईपीएस जगदीश चंद्र शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की धरपकड़ तहत हत्या के आरोप में फरार चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापमल केडिया व बुहाना वार्ताधिकारी ज्ञान सिंह के निकटतम सुपरविजन में पचैरी कलां थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने मय थाना जाप्ता हत्या के आरोप में फ़रार, थाने के टॉप टेन में चयनित वांछित अपराधी सुनील पुत्र सुमेरसिंह जाति जाट निवासी भालौठ को किया गिरफ्तार । आरोपी सुनील मुकदमा नम्बर 165/19 में धारा 143,459,323,307,302 एवं 30 आर्म्स एक्ट में चल रहा था फरार ।
ज्ञात रहे कि पचैरीकलां पुलिस ने कल मंगलवार को भी टॉप टेन से सक्रिय फ़रार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी ।

Post a Comment

0 Comments