गायों को एक ट्रॉली हरा चारा मंगवा कर डाला गया
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में लॉकडाउन के तहत नवलगढ थानाधिकारी महावीरसिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना स्टाफ ने अपनी सैलरी में से कंट्रीब्यूशन करते हुए समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े वाल्मीकि समाज के नवलगढ़ शहर की वाल्मीकि बस्ती में जरूरतमंद व विधवा महिलाओं के परिवारों को खाद्य सामग्री के कारीबन 100 किट वितरित किए गए। तथा महिलाओं के परिवारों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके समझाते हुए घर मे ही रहने की सलाह दी गई । इस अंतर्गत नवलगढ़ थानाधिकारी की एक सकारात्मक पहल भी देखने को मिली । बतादे की नवलगढ थानाधिकारी महावीरसिंह राठौड़ ने बेजुबान जानवरों को चारा खिला कर शुरू की सकारात्मक पहल । थानाधिकारी ने थाना टीम के सहयोग से बाबा रामदेव जी मंदिर परिषद परिसर में खडे बेजुबान जानवरों को एक ट्रॉली हरा चारा मंगवा कर खिलाया । थाना टीम का यह नेक कार्य देख हर कोई अचंभित रह गया, थानाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान हमे आमजन के साथ साथ बेजुबान जानवरों का भी ख्याल रखना चाहिए । इंसान तो फिर भी बोल कर अपनी आप बीती बात देते है लेकिन जानवर तो बेजुबान होते है । थानाधिकारी राठौड़ ने आमजन से की अपील इन बेजुबान जानवरो को भी ना किया जाए नजरअंदाज । नवलगढ़ थाना पुलिस का इस नेक कार्य के लिए तह दिल से आभार ।
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में लॉकडाउन के तहत नवलगढ थानाधिकारी महावीरसिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना स्टाफ ने अपनी सैलरी में से कंट्रीब्यूशन करते हुए समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े वाल्मीकि समाज के नवलगढ़ शहर की वाल्मीकि बस्ती में जरूरतमंद व विधवा महिलाओं के परिवारों को खाद्य सामग्री के कारीबन 100 किट वितरित किए गए। तथा महिलाओं के परिवारों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके समझाते हुए घर मे ही रहने की सलाह दी गई । इस अंतर्गत नवलगढ़ थानाधिकारी की एक सकारात्मक पहल भी देखने को मिली । बतादे की नवलगढ थानाधिकारी महावीरसिंह राठौड़ ने बेजुबान जानवरों को चारा खिला कर शुरू की सकारात्मक पहल । थानाधिकारी ने थाना टीम के सहयोग से बाबा रामदेव जी मंदिर परिषद परिसर में खडे बेजुबान जानवरों को एक ट्रॉली हरा चारा मंगवा कर खिलाया । थाना टीम का यह नेक कार्य देख हर कोई अचंभित रह गया, थानाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान हमे आमजन के साथ साथ बेजुबान जानवरों का भी ख्याल रखना चाहिए । इंसान तो फिर भी बोल कर अपनी आप बीती बात देते है लेकिन जानवर तो बेजुबान होते है । थानाधिकारी राठौड़ ने आमजन से की अपील इन बेजुबान जानवरो को भी ना किया जाए नजरअंदाज । नवलगढ़ थाना पुलिस का इस नेक कार्य के लिए तह दिल से आभार ।
0 Comments