हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को छुड़ावाया

झुंझुनूं जिले के पिलानी थाने में आया हनीट्रैप का मामला । हनीट्रैप ट्रैप में फंसाकर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को चुंगल से पिलानी पुलिस ने छुड़ावाया ।
आपको बतादे की परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक 05.03.2020 को सुबह 10:30 पर लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की की मेरे पास टेकचन्द पुत्र जुगराम जाति कुम्हार निवासी भापर आया तथा मुझे बताया कि मेरे पास आपके र्भाइ दिनेश का फोन आया है कि मुझे सन्दीप व 3-4 लडको ने किसी लडकी से टेलिफोन पर बात करने का लाछन लगा कर पकड रखा है। ये लोग दो लाख रुपये मांग रहे है । इसलिए दो लाख रुपये तुरंत भिजवा दो तो यह लोग मेरे को छोड देंगे नहीं तो जान से भी खत्म कर सकते है । मेरे र्भाइ दिनेश सिंह पुत्र हरिसिह जाति राजपूत निवासी काजडा को उक्त सन्दीप व अन्य लडको ने कल से अपहरण करके कही पर बन्धक बना रखा है तथा उसको छोडने की ऐवज मे दो लाख रुपये की फिरोती मांग रहे है आदि रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुकदमा नम्बर 81/2020 धारा 364क,342 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक झुंझुनू जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में एंवम वृताधिकारी चिड़ावा रघुवीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा पु0नि0 ने एक गठित टीम व जिला स्पेशल टीम का संयुक्त अभियान शुरू कर अपहृत दिनेश व आरोपीगण की तलाश की शुरू की गई। आरोपीयो की तलाश गोपनीय तरीके व तकनीकी साधनो द्वारा शुरू की गई। अपहृत व मुलजिम कि दौराने तलाश जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मुकदमा के अपहृत दिनेश को अरोपीगण एक स्वीफट डीजायर गाडी में मन्डेला रोड से सुल्ताना का बास जाने वाली सडक पर बंधक बनाये हुऐ घूम रहे है। इस पर वहां से रवाना होकर सुल्ताना के बास जाने वाली रोड पर पुलिस टीम पहुंची तो रोड के किनारे पर एक बिना नम्बरी स्वीफट कार मिली। जिसको चैक किया तो गाडी के अन्दर मुह पर पट्टी बंधा हुआ एक व्यक्ति पिछली सीट पर बैठा था तथा उसके आजु-बाजु में दोनो तरफ दो व्यक्ति बैठे थे तथा अगली सीट पर एक-एक व्यक्ति कुल पांच व्यक्ति गाडी में बैठे हुए मिले जो पीड़ित इन आरोपीगण के कब्जे मे था। जिसे पुलिस टीम द्वारा छुड़वाया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा बहुत कम समय मे बंधक बनाये हुये अपहृत को सकुशल मुक्त करवाया गया। आरोपी विजय, संदीप, बजरंग व माणकचंद आपस मे मित्र है। जिनके अन्य साथी अजय ने अपनी महिला मित्र मनीषा के माध्यम से पीड़ित दिनेश के टेलीफोन नम्बर प्राप्त कर उसके साथ टेलीफोन पर बाते करना शुरू की। धीरे धीरे पीड़ित को बाते कर अपने झांसे मे ले लिया। इसके बाद आरोपीगण ने महिला मित्र के मदद से टेलीफोन कर पीड़ित को दिनांक 04.03.2020 को रात्री लादूसर थाना मलसीसर मे मिलने बुला लिया। जहां पर पांचो आरोपीगण घात लगाकर बैठे थे। इन्होने पीड़ित की मोटरसाईकिल छीन ली तथा अपहरण कर कार मे डाल लिया। बाद मे एक खेत पर बंधक बनाकर मारपीट की और कार मे भी लेकर घूमते रहे तथा मारपीट की। मुल्जिमान ने पीड़ित से दो लाख रूपये की फिरौती मांगी वरना लड़की से केस करवाकर फंसाने की धमकी दी। जिस पर पीड़ित ने फोन पर अपने मित्र से फिरौती के लिये रूपये मंगवाये तो परिजनो को पता लगने पर उनके द्वारा पुलिस को रिपोर्ट की गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित को मुल्जिमान के कब्जे से छुड़वाया तथा 4 आरोपीगण को गिरफतार किया। वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपीगण व एक स्वीफट गाड़ी को जप्त किया गया व एक अन्य आरोपी अजय फरार है 
गिरफ्तार किये गए आरोपीगण निम्न है -
1 विजय पुत्र बन्शीधर जाति नायक उम्र 26 साल निवासी वार्ड न0 06 चिडावा पुलिस थाना चिड़ावा।
2 सन्दीप पुत्र रामवतार जाति स्वामी उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 25 चिडावा पुलिस थाना चिड़ावा हाल सूर्य विहार खेमी सती के पास झुंझुनूं पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं।
3 बजरंग पुत्र सुखराम जाति विशनोई उम्र 22 साल निवासी टीबी भूना पुलिस थाना भूना जिला
फतियाबाद हरि0
4 माणकचंद पुत्र बाबूलाल कुमावत उम्र 27 साल निवासी मुण्डवाडा जिला सीकर राज0 एवं एक अन्य आरोपी अजय फरार है जिसकी तलाश जारी है। जिनसे पूछताछ की जारी है तथा और भी खुलासा होने की सम्भावना है । आरोपीगणों से अनुसंधान जारी है ।
 टीम में निम्न रहे शामिल
1 मदनलाल कड़वासरा पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी
2 अनिल कुमार उ0नि पुलिस थाना पिलानी
3 विजय कुमार एचसी 131 पुलिस थाना पिलानी
4 विरेन्द्र कुमार कानि 449 पुलिस थाना पिलानी
5 वीरेन्द्र सिंह सउनि जिला विशेष टीम
6 कल्याण सिंह सउनि जिला विशेष टीम
7 सत्यनारायण एचसी 05 जिला विशेष टीम
8  हरिराम एचसी 2540 जिला विशेष टीम
9 प्रदीप कुमार कानि. 350 जिला विशेष टीम
10 शशिकान्त कानि. 951 जिला विशेष टीम
11 सुरेश कानि. 877 जिला विशेष टीम।
12 सुरेन्द्र कानि. 1354 जिला विशेष टीम।
13 अंकित कानि 1329 जिला विशेष टीम।
14 अमित कानि चालक 269 जिला विशेष टीम।
15 अनिल कानि चालक 580 जिला विशेष टीम।

Post a Comment

0 Comments