-कोरोना का कोहराम.....
-पुलिस प्रशासन ने भांजी लाठियां. आमेट पांचवें दिन भी रहा बंद,हरी सब्जियों के भाव छूए आसमान पर
महेंद्र वैष्णव:आमेट 25 मार्च,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लांक डाउन आदेश की सफलता के लिए बुधवार को पुलिस प्रशासन ने बडी सख्ती दिखातें हुए बैवजह घरों से निकलने वालें उत्पाती लोगों पर लाठियां बरसानी पडी।जिसकें बाद पुलिस की मार से डर से नगर को बैवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों को घरों में ही रहना पडा। जिसके चलते आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षैत्र के ग्रामीण क्षैत्रों मे जबदंस्त सन्नाटा पसरा रहा।
नगर के रामद्वारा,लक्ष्मीबाजार,बस व रेलवे स्टेशन,पौबाग,क्षेत्र,वीरपत्ता सर्कल,विवेकानंद सर्कल,ग़ांधी चौराहा,सब्जी मंडी, गणेश चोक आदि आबादी वाले क्षैत्र में पुलिसकर्मी गश्त करते आने जाने वाले दुपहिया वाहनों,पैदल चलने वाले राहगीरों पर बडी सख्ती दिखाने से बुधवार को यह क्षैत्र वीरान से नजर आये। तथा नगर की सभी मुख्य सडको,सावर्जनिक चोराहे, बाजारों एवं गलीयों मे पुलिस के जवानो ने लगातार गश्त कर लांक डाउन के उल्लघंन करने वाले लोगों को अपने अपने घरों मे ही रहने ही हिदायत देते रहे।
यहां तक की सुबह से ही चाय पान नाश्ते के ठेले भी बंद रहै। जिससे लोगों को चाय पीने तक का मोहताज होना पडा। आवश्यक सेवा के मदे्नजर मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पम्प,किराने एवं हरि सब्जियों की दुकाने निधारित समय तक खुली रही जिससे सामान खरीदने वाले लोगों की काफी भीड दिखी।
हरी सब्जियों के भाव हुए दुगुने.......
कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर आमेट बंद के दोरान हरी सब्जी विक्रेताओं ने भी सब्जियों के भाव दुगुने कर दियें है। फिर भी लोग मजबूर होकर ले जा रहे है।
वहीं नगरपालिका के सफाईकर्मी नगर के मुख्य चोराहों,सावर्जनिक स्थानो आदि पर दवा का छिडकाव कर रहै है तथा किराने की दुकानों के बाहर नगरपालिका प्रशासन ने सामान लेने वालें ग्राहकों के बीच दुरी रखने हैतु समान दूरी पर गोले बनाये है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया की आमेट नगर व दैंहात क्षेत्र को आगामी 21दिन तक पूर्णत्या बंद रखने एवं आमजन से सहयोग के लिए माईक से समय समय पर एलाऊंस किया जा रहा है।
स्थिति पर नजर रखने के लिये एसडीएम संजय कुमार गौरा,तहसीलदार .भागीरथ सिह.अपने वाहन मे सवार होकर दिनभर क्षैत्र का दौरा कर लांक डाउन के आदेश की पालना हैतु आमजनों को जागरूक करते नजर आये।
-पुलिस प्रशासन ने भांजी लाठियां. आमेट पांचवें दिन भी रहा बंद,हरी सब्जियों के भाव छूए आसमान पर
महेंद्र वैष्णव:आमेट 25 मार्च,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लांक डाउन आदेश की सफलता के लिए बुधवार को पुलिस प्रशासन ने बडी सख्ती दिखातें हुए बैवजह घरों से निकलने वालें उत्पाती लोगों पर लाठियां बरसानी पडी।जिसकें बाद पुलिस की मार से डर से नगर को बैवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों को घरों में ही रहना पडा। जिसके चलते आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षैत्र के ग्रामीण क्षैत्रों मे जबदंस्त सन्नाटा पसरा रहा।
नगर के रामद्वारा,लक्ष्मीबाजार,बस व रेलवे स्टेशन,पौबाग,क्षेत्र,वीरपत्ता सर्कल,विवेकानंद सर्कल,ग़ांधी चौराहा,सब्जी मंडी, गणेश चोक आदि आबादी वाले क्षैत्र में पुलिसकर्मी गश्त करते आने जाने वाले दुपहिया वाहनों,पैदल चलने वाले राहगीरों पर बडी सख्ती दिखाने से बुधवार को यह क्षैत्र वीरान से नजर आये। तथा नगर की सभी मुख्य सडको,सावर्जनिक चोराहे, बाजारों एवं गलीयों मे पुलिस के जवानो ने लगातार गश्त कर लांक डाउन के उल्लघंन करने वाले लोगों को अपने अपने घरों मे ही रहने ही हिदायत देते रहे।
यहां तक की सुबह से ही चाय पान नाश्ते के ठेले भी बंद रहै। जिससे लोगों को चाय पीने तक का मोहताज होना पडा। आवश्यक सेवा के मदे्नजर मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पम्प,किराने एवं हरि सब्जियों की दुकाने निधारित समय तक खुली रही जिससे सामान खरीदने वाले लोगों की काफी भीड दिखी।
हरी सब्जियों के भाव हुए दुगुने.......
कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर आमेट बंद के दोरान हरी सब्जी विक्रेताओं ने भी सब्जियों के भाव दुगुने कर दियें है। फिर भी लोग मजबूर होकर ले जा रहे है।
वहीं नगरपालिका के सफाईकर्मी नगर के मुख्य चोराहों,सावर्जनिक स्थानो आदि पर दवा का छिडकाव कर रहै है तथा किराने की दुकानों के बाहर नगरपालिका प्रशासन ने सामान लेने वालें ग्राहकों के बीच दुरी रखने हैतु समान दूरी पर गोले बनाये है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया की आमेट नगर व दैंहात क्षेत्र को आगामी 21दिन तक पूर्णत्या बंद रखने एवं आमजन से सहयोग के लिए माईक से समय समय पर एलाऊंस किया जा रहा है।
स्थिति पर नजर रखने के लिये एसडीएम संजय कुमार गौरा,तहसीलदार .भागीरथ सिह.अपने वाहन मे सवार होकर दिनभर क्षैत्र का दौरा कर लांक डाउन के आदेश की पालना हैतु आमजनों को जागरूक करते नजर आये।
0 Comments