पुलिसकर्मियों के गाड़ी रुकवाने पर आग-बबूला हुए एडीए साहब देखे वीडियो



- पुलिसकर्मियों के गाड़ी रुकवाने पर वे आग-बबूला

-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी

गुरुग्राम:टीम अजेयभारत:

आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बुधवार शाम को इस वीडियो के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो पानीपत में पदेन एक एडीए महोदय का है। एडीए महोदय अपने पद की इतनी अधिक गर्मी में थे कि मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से बातचीत के दौरान अपशब्द का प्रयोग करने से भी बच रहे थे। जब पुलिसकर्मियों ने इनकी गाड़ी रुकवाई तो इन्होंने सीट बेल्ट तक नहीं लगाई हुई थी। घटनास्थल की इनकी पूरी कारस्तानी मोबाइल में कैद हो गई। इसके बाद यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने रहे।

बुधवार दिन में मिली सूचनाओं के अनुसार एक इकोस्पोर्ट गाड़ी को पानीपत में हरियाणा पुलिस के जवानों ने रुकवाया। इस गाड़ी को रुकवाने की वजह प्रदेश भर में चल रहा लोकडाउन था। पुलिसकर्मी जानना चाह रहे थे कि गाड़ी में कौन शख्स सवार है और किस उद्देश्य से वह यात्रा कर रहा है। लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी को रुकवाया, गाड़ी चला रहे काले कोट में मौजूद महानुभाव को गर्मी आ गई। वह पुलिसकर्मियों पर ही बरसने लगे, जबकि इन्होंने सीट बेल्ट तक नहीं लगा रखी थी। चंद सेकेंड का यह वीडियो देखते ही देखते पूरे प्रदेश में वायरल हो गया। अजेयभारत की टीम ने इस बारे में जांच पड़ताल की और जानने की कोशिश की कि ये कौन शख्स थे, जो अपनी गलती मानने की बजाय या अपना परिचय देने की बजाय, सीधे पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर बरसना शुरू हो गए।

 इस दौरान पता चला कि काले कोट में मौजूद महोदय इकोस्पोर्ट के ड्राइवर नहीं थे, यह पानीपत में तैनात एडीए सुरेंद्र कुमार थे। इनका निवास सोनीपत में बताया गया। लेकिन, साहब में गुस्सा इस कदर था कि यह अपने पद की गरिमा को भूल कर चेकिंग कर रहे पुलिस स्टाफ पर ही बरसने लगे। अब जब इनका वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हो रहा है तो हरियाणा के लीगल डिपार्टमेंट की जमकर किरकिरी हो रही है। लीगल डिपार्टमेंट के सूत्र इनके बारे में और इनके व्यवहार के बारे में कई तरह की जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन बिना पुष्टि हुए हम उनके बारे में खुलासा नहीं करेंगे। फिलहाल एडीए सुरेंद्र कुमार का वीडियो हरियाणा के अंदर बुधवार को हर किसी के मोबाइल में घूमता हुआ नजर आया। अब इनके आचार, विचार और व्यवहार पर लीगल डिपार्टमेंट क्या कदम उठाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।


Post a Comment

0 Comments