झुंझुनूं जिला कलेक्टर उमरदीन खान को नागरिक मंच झुंझुनूं के तत्वावधान में आज सौपे गए कुल 55 हजार रुपये लागत के 102 खाद्यान्न सामग्री के किट ।
झुंझुनूं कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी घोषित
किये जाने के उपरांत भारत सरकार ने सम्पूर्ण भारत में लोकडाउन घोषित किया हुआ है । राज्य सरकार एवं झुंझुनूं जिला प्रशासन ने ऐसे समय में दिहाङी मजदूरी एवं रोज कमाने व रोज खाने वाले लोगों के लिए दैनिक उपयोगी भोजन की खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध् करवाने हेतु आमजन एवं भामाशाहों से की गई है अपील । अपील उपरांत आज झुंझुनूं नागरिक मंच के तत्वावधान में मंच संयोजक उमाशंकर महमियां, कमल कान्त शर्मा, संजय पारिक, राकेश सहल व नरेन्द्र शर्मा के सहयोग से 102 किट जिसकी लागत 55000/- रुपये जरूरतमंद लोगों के लिए जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान एवं अपर जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को सौंपे गये । जिला प्रशासन अपने माध्यम से जरूरतमंदों तक खाद्यान्न सामग्री वितरण करवायेगा ।
झुंझुनूं कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी घोषित
किये जाने के उपरांत भारत सरकार ने सम्पूर्ण भारत में लोकडाउन घोषित किया हुआ है । राज्य सरकार एवं झुंझुनूं जिला प्रशासन ने ऐसे समय में दिहाङी मजदूरी एवं रोज कमाने व रोज खाने वाले लोगों के लिए दैनिक उपयोगी भोजन की खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध् करवाने हेतु आमजन एवं भामाशाहों से की गई है अपील । अपील उपरांत आज झुंझुनूं नागरिक मंच के तत्वावधान में मंच संयोजक उमाशंकर महमियां, कमल कान्त शर्मा, संजय पारिक, राकेश सहल व नरेन्द्र शर्मा के सहयोग से 102 किट जिसकी लागत 55000/- रुपये जरूरतमंद लोगों के लिए जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान एवं अपर जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को सौंपे गये । जिला प्रशासन अपने माध्यम से जरूरतमंदों तक खाद्यान्न सामग्री वितरण करवायेगा ।
0 Comments