राउमावि आमेट में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मंजरी

राउमावि आमेट में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मंजरी

पवन वैष्णव: आमेट दिनांक 1 मार्च. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मंजरी-2020 समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया l वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा थे l अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रहलाद चन्द्र शर्मा ने की l विशिष्ट अतिथि सरदारगढ सरपंच प्रवीण मेवाड़ा,समसा राजसमन्द कार्यक्रम अधिकारी नारायण सिंह चुण्डावत, पार्षद राजेन्द्र जैन, रमन कंसारा, प्रकाश पालीवाल, प्रमोद शर्मा,पंकज टेलर,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मुरलीधर पालीवाल,  शिक्षक संघ राष्ट्रीय सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव,अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद,अर्जुनलाल टेलर,वहिद रहमान, संस्कृत शास्त्री योगेश पालीवाल थे  l

कार्यक्रम प्रभारी अविनाश जोशी, महावीरप्रसाद बघेरवाल, देवीलाल खटीक, प्रकाश चन्द्र प्रजापत, दुल्हे सिंह झाला, मदनलाल शर्मा, जगदीश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया l समारोह में विद्यालय के छात्रों ने देश भक्ति , राजस्थानी व गुजराती  गीतों पर समूह नृत्य, मुकाभिनय, सुगम संगीत पर शानदार प्रस्तुति दी l वही यमलोक पर आधारित लघु नाटकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया l

 भामाशाह उदयपुर हाल वसई निवासी मधु सुरेन्द्र मट्ठा ने आमेट के स्वर्गीय रतन देवी धर्मचंद बापना की पुण्य स्मृति में विद्यालय में एक बड़ा कक्षा कक्ष बनाने हेतु पांच लाख रुपये देने की घोषणा की व स्थानीय चैयरमेन कैलाश मेवाड़ा ने विद्यालय में सीसी रोड़ बनवाने व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क व शिक्षण सामग्री देने की घोषणा की l

अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद चन्द्र शर्मा ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, ईकलाई व मोमेंटो देकर सम्मानित किया l विद्यालय के पूर्व छात्र रहे  वर्तमान में युनिवर्सिटी उदयपुर में प्रोफेसर मुरलीधर पालीवाल को प्रेरणास्रोत के रूप में सम्मानित किया गया l

संचालन राखी आर्य व बाबुलाल सालवी ने किया l कार्यक्रम में किशनलाल गुर्जर,कमलेश कुमार, सम्पत लाल खटीक, मनोज शर्मा,कपिल महला,रामावतार सैनी,फूल मोहम्मद,अशफाक मंसूरी,जगदीश चंद्र महात्मा,मीरा सैनी,कल्पना शर्मा,नलिना चोरडिया, श्याम लाल गुरु, मोहनलाल बुनकर,सतपाल यादव, प्रहलाद छीपा,कमलेश जीनगर,महावीर सारण ,भूपेंद्र पुरोहित,सुल्तान सिंह,शंकरलाल प्रजापत सहित अनेक दर्शक मौजूद थे l 

फोटो 1.राउमावि आमेट वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते छात्र

फोटो 2. राउमावि आमेट वार्षिक उत्सव में उत्कृष्ट सेवा पर सम्मानित करते अतिथि





Post a Comment

0 Comments