पचैरी कलां थाने के टॉप टेन में सक्रिय फ़रार चल रहे वांछित दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ajeybharat.com झुंझुनूं- झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के दवारा चलाए जा रहे जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार । उपरोक्त अभियान के तहत झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप मल केडिया व बुहाना वार्ताधिकारी वर्त ज्ञान सिंह के निकटतम सुपर विजन में पचेरी कलां थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने मय थाना पुलिस दो वर्ष से फरार चल रहे वांछित थाने के टॉप टेन में सक्रिय अपराधी ललित पुत्र राजकुमार जाति अहीर निवासी सोहली थाना पचेरी कलां व सोनू पुत्र घिसा राम जाति अहीर निवासी कुलताजपुर हरियाणा को किया गिरफ्तार । दोनो अपराधी थाने के टॉप टेन में सक्रिय वह वांछित अपराधियों में चयनित थे । उक्त कार्रवाई में थाने के कांस्टेबल वीरेंद्र की रही अहम भूमिका । अपराधियों पर धारा 147,148,149,447,341,323,325, 326, 307 के तहत मामले है दर्ज ।

Post a Comment

0 Comments