जनता कर्फ्यू में सीकर, चूरू, झुंझुनूं व चिड़ावा के बाजार और सड़के रही सुनसान ।


शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं व चिड़ावा में बाजार व सड़के हुई सुनसान ।
पूरे देश में कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से की गई जनता कर्फ्यू अपील पर सम्पूर्ण शेखावाटी में मिला अपार सहयोग । शेखावाटी में सीकर, झुंझुनूं व चूरू जिलो में सम्पूर्ण भारत बंद का असर देखने को मिला । प्रत्येक शहर सीकर, चूरू, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, मंडावा, चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, सिंघाना, बुहाना व सुलताना के बाज़ार एवं सड़को पर सन्नाटा देखने को मिला । सभी शहरों व गाँवो में जनता कर्फ्यू के समर्थन का असर देखने को मिला । शेखावाटी के गाँवो में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से समर्थन किया । शहरों में मेडिकल की दुकानें भी ज्यादातर बंद ही नजर आई, बस स्टैंड या हॉस्पिटल के पास की ही कुछ दुकाने खुली हुई दिखाई दी गई । कुछेक शहरों में तो व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू के समर्थन को लेकर पहले ही 22,23 व 24 मार्च के दिन बाजार बंद करने का फैसला लिया था । लेकिन देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी । शेखावाटी में पुलिस प्रशासन का भी जनता कर्फ्यू में सम्पूर्ण सहयोग रहा है, पुलिस-प्रशासन शहरों के अंदर बाहर चारों और मुस्तैद से नजर आया। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के नजदीक लगते बॉर्डर ईलाके की सीमाओं में भी पुलिस की चौकसी देखने को मिली । प्रत्येक को जांच के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है। सम्पूर्ण झुंझुनूं जिले की हर गतिविधि पर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा फीडबैक ले रहे थे । किसी भी तरह की अप्रिय घटना नही हुई इसके लिए प्रशासन का धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments