एम्पॉवरिंग वुमेन अवॉर्ड्स 2020 चैप्टर 1 का हुआ ग्रांड व रंगारंग आयोजन

एम्पॉवरिंग वुमेन अवॉर्ड्स 2020 चैप्टर 1 का हुआ ग्रांड व रंगारंग आयोजन।

-- देश व दुनिया भर से आई सशक्त महिलाओं का हुआ सम्मान।

जयपुर:टीम अजेयभारत :वुमेन एम्पावरमेंट को फ्रंट फुट पर लाने के मैसेज के साथ इंटरनेशनल लेवल के अवॉर्ड शो "एम्पॉवरिंग वुमेन अवॉर्ड्स 2020" के सीजन 1 का आयोजन माय राजस्थान कॉन्सेप्ट, राहत ऐड फाउंडेशन, डिज़ाइनर पूजा मोटवानी व लक्स कोजी हर के संयुक्त तत्वाधान द्वारा सोमवार को जयपुर में टोंक रोड स्थित एस्टेरिया लाउन्ज में किया गया। जिसमें कई डिजर्विंग प्रोफाइल्स को अवार्ड व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवॉर्ड शो की फाउंडर पूजा मोटवानी ने बताया की
इस इवेंट का उद्देश्य महिलाओं के टैलेन्ट की कद्र करना और उनके नाम काम को सम्मान सहित एक पहचान देना है। इस अवॉर्ड के लिए देशभर से 500 नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे। जिसमें से 50 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया।यह अवॉर्ड वूमेन एचीवर, यंग एचीवर, एजुकेशन, हेल्थ, आर्ट एंड कल्चर, फैशन एंड लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स, रियल एस्टेट जैसी केटेगरी में प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर टीवी एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी व स्पेशल गेस्ट के तौर पर रीता गंगवानी, प्रियंका कम्भोज व भावना जगवानी उपस्थित रहे।
इस अवॉर्ड की ब्रांड एम्बेसडर टेड एक्स स्पीकर व मिस इंडिया व्हील चेयर रनर अप 2017 अंकिता शर्मा हैं।

कार्यक्रम के बीच में मोह एसेंशियल रोज गोल्ड आयल की लॉन्चिंग की गई। शो का संचालन एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम रैपर मैडी द्वारा किया गया द्वारा किया गया। 

गौरतलब है की इस इवेंट की आर्गेनाइजर पूजा मोटवानी एक जानी मानी दिल्ली बेस्ड फैशन डिज़ाइनर हैं और साथ ही वह अपने डिज़ाइनर कलेक्शन को वर्ल्डवाइड रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। जिसमें देश और दुनिया भर के 14 कंट्रीज एवं 100 शहर शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments