कौन सी चीज कब खाएं, इसका हमें ध्यान रखना चाहिए: एस्ट्रो मुनीश

कौन सी चीज कब खाएं कब न खाएं


- मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद तिल से बनी कोई भी वस्तु नहीं खाना चाहिए।

- अमावस्या, रविवार और पूर्णिमा को तिल नहीं खाना चाहिए।

- रविवार को तुलसी, अदरक, लाल मिर्च और लाल सब्जी नहीं खाना चाहिए।

- रविवार, शुक्रवार और षष्ठी को आंवला नहीं खाना चाहिए।

- तृतीया को परवल खाना निषेध माना गया है

- चतुर्थी को मूली खाने से धन-नाश होता है।

- अष्टमी को नारियल नहीं खाना चाहिए।

- एकादशी को चावल के सेवन से बचना चाहिए।

- त्रयोदशी को बैंगन का त्याग करना चाहिए।

Astro Munish -07503400999, 

Post a Comment

0 Comments