बारिश से हुई फसल खराब: नुकसान को लेकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया दौरा

Ajay kumar Vidyarthi:

डीग / भरतपुर: डीग क्षेत्र में ओलावृटि एंव बारिश से हुई फसल खराब के नुकसान को लेकर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह गाव कठेरा व बहज का  दौरा किया।

इस दौरान वहज गांव की सरदारी द्वारा  केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिह ने किसानों को उनकी फसल के खराब होने का उचित मुआवजा दिलाने  का आश्वासन दिया।

 इससे एक दिन पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर फसल के नुकसान का जायजा लिया था ।और ग्रामीणों से बात की


वहज के राधा-कृष्ण प्रेमदास मंदिर पर किसानों से फसल के नुकसान की जानकारी लेते हुए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानो को आर्थिक पैकेज देने की बात कहते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ है। क्षेत्र में नुकसान को लेकर गिरदावरों के साथ पटवारियों की टीम स्पेशल सर्वे के लिए लगाई गई है।
कोई भी पटवारी व गिरदावर किसी भी तरह से परेशान करता है तो आप सीधे एसडीएम सुमन देंवी व तहसीलदार सोहन सिह नरूका से शिकायत कर सकते है ।

उन्होंने  किसानों से कहा जो किसानो ने अपने खेत रेंट पर या मुठठे पर दे रखे हैं वह किसान 10 रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र देकर मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, तहसीलदार सोहन सिंह नरूका के साथ विभागीय अधिकारी साथ चल रहे थे ।

Post a Comment

0 Comments