गुरुग्राम: टीम अजय भारत : रेसीडेंट्स डेवलोपमेन्ट फोरम, गुरुग्राम के आह्वान पर डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद को आगे आये
अधिवक्ता मनीष शांडिल्य के संयोजन में उनके आह्वान पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अपनी फ़ोन फ्री सेवा सलाह देने के लिए तैयार हुए; वालंटियर्स डॉस्टर्स के नाम निम्नलिखित हैं;
डॉ संदीप मित्तल, पलमोनोलॉजिस्ट - मेडिसिटी, डॉ संदीप सिंह प्रधान क्रिटिकल केअर यूनिट-डब्लू प्रतीक्षा, डॉ दिनेश कुंडू, चिकित्सक भारतीय सेना सेवानिवृत, डॉ नीरज गुप्ता, पुलमोनोलॉजिस्ट - डब्लू प्रतीक्षा,डॉ दिनेश होलानी जेनेरल फिजिशियन, डब्लू प्रतीक्षा.
उनकी द्वारा समाज मे किये गए अपील को देखते हुए,एस एच पी फार्मासिस्ट अमित शुक्ला ने 400 ग्लव्स और सैनिटाइजर आर डी एफ को दिए जो सेक्टर 56 थाने के अध्यक्ष को दिया गया ताकि पुलिस मुलाजिमों को चेकिंग के दौरान सुरक्षा दी जाए। बांकी कूड़ा उठानेवाले और अन्य लीगों को वितरित किया जा रहा है। अमित शुक्ला ने कहा है कि अर्जेंसी में वरिष्ठ नागरिकों को वो घर मे दवाइयां वितरित करवा सकते हैं। बूम प्लाजा के केमिस्ट सूरज भी मनीष शांडिल्य के अपील पर जरूरतमंदों को मुफ्त में मास्क और सैनिटाइजर दे रहे हैं।
संगम बाजार और ट्रू बग्ज़ार के प्रबंधन ने भी उनसे वादा किया है कि ग्रोसरी स्टोर्स सुचारू रूप से चलेंगे और दैनिक समान की किल्लत नही होगी।
उन्होंने रिगोस प्रधान अजय पंडिता के साथ गुरुवार को विशेष मुलाकात कर कहा कि कचरा उठाने की समस्या का समाधान जल्द हो, बिजली और पानी जैसी मूलभूत जरूरत की समस्या न आये।
मनीष शांडिल्य के आवाहन पर सोशल सपोर्ट फोरम के कार्यकर्ता नितिन शर्मा वरिष्ठ नागरिकों को अपनी गाड़ी में लेकर जरूरत के सामान दे रहे हैं या उनके लिए दवाइयों की व्यवस्था कर रहे हैं। आज गठित मेडिकल सपोर्ट पैनल में महेंद्र जी को मेडिकल सपोर्ट पैनल में डॉक्टर्स के साथ समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। हरि ढिल्लन कानून व्यवस्था समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कर्नल रत्नेश शर्मा महिलाओं को जागरूक कर रही हैं और सोशल मीडिया के द्वारा सरकारी संदेशों को सोसाएटी में भेज रही हैं। जयपाल सिंह को सुशान्त लोक 3 क्षेत्र में कानूनी गतिविधि समन्वय की जिम्मेदारी है और किसी उल्लंघन के लिए टीम और पुलिस को सूचना देते हैं।
अनिल शर्मा टीम समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
अधिवक्ता मनीष शांडिल्य के संयोजन में उनके आह्वान पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अपनी फ़ोन फ्री सेवा सलाह देने के लिए तैयार हुए; वालंटियर्स डॉस्टर्स के नाम निम्नलिखित हैं;
डॉ संदीप मित्तल, पलमोनोलॉजिस्ट - मेडिसिटी, डॉ संदीप सिंह प्रधान क्रिटिकल केअर यूनिट-डब्लू प्रतीक्षा, डॉ दिनेश कुंडू, चिकित्सक भारतीय सेना सेवानिवृत, डॉ नीरज गुप्ता, पुलमोनोलॉजिस्ट - डब्लू प्रतीक्षा,डॉ दिनेश होलानी जेनेरल फिजिशियन, डब्लू प्रतीक्षा.
उनकी द्वारा समाज मे किये गए अपील को देखते हुए,एस एच पी फार्मासिस्ट अमित शुक्ला ने 400 ग्लव्स और सैनिटाइजर आर डी एफ को दिए जो सेक्टर 56 थाने के अध्यक्ष को दिया गया ताकि पुलिस मुलाजिमों को चेकिंग के दौरान सुरक्षा दी जाए। बांकी कूड़ा उठानेवाले और अन्य लीगों को वितरित किया जा रहा है। अमित शुक्ला ने कहा है कि अर्जेंसी में वरिष्ठ नागरिकों को वो घर मे दवाइयां वितरित करवा सकते हैं। बूम प्लाजा के केमिस्ट सूरज भी मनीष शांडिल्य के अपील पर जरूरतमंदों को मुफ्त में मास्क और सैनिटाइजर दे रहे हैं।
संगम बाजार और ट्रू बग्ज़ार के प्रबंधन ने भी उनसे वादा किया है कि ग्रोसरी स्टोर्स सुचारू रूप से चलेंगे और दैनिक समान की किल्लत नही होगी।
उन्होंने रिगोस प्रधान अजय पंडिता के साथ गुरुवार को विशेष मुलाकात कर कहा कि कचरा उठाने की समस्या का समाधान जल्द हो, बिजली और पानी जैसी मूलभूत जरूरत की समस्या न आये।
मनीष शांडिल्य के आवाहन पर सोशल सपोर्ट फोरम के कार्यकर्ता नितिन शर्मा वरिष्ठ नागरिकों को अपनी गाड़ी में लेकर जरूरत के सामान दे रहे हैं या उनके लिए दवाइयों की व्यवस्था कर रहे हैं। आज गठित मेडिकल सपोर्ट पैनल में महेंद्र जी को मेडिकल सपोर्ट पैनल में डॉक्टर्स के साथ समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। हरि ढिल्लन कानून व्यवस्था समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कर्नल रत्नेश शर्मा महिलाओं को जागरूक कर रही हैं और सोशल मीडिया के द्वारा सरकारी संदेशों को सोसाएटी में भेज रही हैं। जयपाल सिंह को सुशान्त लोक 3 क्षेत्र में कानूनी गतिविधि समन्वय की जिम्मेदारी है और किसी उल्लंघन के लिए टीम और पुलिस को सूचना देते हैं।
अनिल शर्मा टीम समन्वय की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
0 Comments