सामाजिक समारोह को स्थगित करने के लिए लोगों से अपील की

Ajay Kumar Vidyarthi:डीग / भरतपुर : डीग स्थित उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों का जीवन बचाने के लिए प्रथम चरण में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने की पालना करते  हुए कहा है की कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों ,मंदिर मस्जिद ,गुरुद्वारे,पर पूजा नमाज ,अरदस करने अधिक संख्या में ना जाये ।

उप जिला कलेक्टर सुमन तहसीलदार सोहन सिंह नरूका को  सार्वजनिक स्थलों , पार्क , खेल मैदान , पर्यटन स्थलों ,व अन्य स्थलों पर भी लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिऐ इन जगह नोटिस चस्पा कराने के निर्देश दिये ।

उप जिला कलेक्टर ने लोगों को आपस में हाथ मिलाने गले लगाने जैसे अभिवादन से लोगों को बचने की सलाह दी है ।
उन्होंने आमजन पूर्व नियोजित शादियां एवं समारोह में आगंतुकों की संख्या भी सीमित रखने को कहा है ।
उन्होंने आयोजक गैर आवश्यक सांस्कृतिक एवं सामाजिक समारोह को यथा संभव स्थगित करने के लिए भी लोगों से अपील की है ।

Post a Comment

0 Comments