पार्षद ब्रहम यादव ने कई सार्वजनिक स्थलों को कराया सैनिटाइज

पार्षद ब्रहम यादव ने कई सार्वजनिक स्थलों को कराया सैनिटाइज

गुड़गांव 26 मार्च : युवा भाजपा नेता एवं वार्ड 13 के पार्षद ब्रहम यादव ने वार्ड के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए वार्ड अंतर्गत कादीपुर में किराना व दवा आदि की दुकानों के सामने तथा सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराकर उन्हें सैनिटाइज कराया। ब्रहम यादव ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए आगे भी वार्ड 13 के अन्य स्थलों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में लॉक डाउन करने का काम किया है ताकि देश के हर नागरिकों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखने और प्रधानमंत्री के मिशन को कामयाब करने के लिए आप सभी अपने घरों में रहें और आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर भी निकलें तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के संपर्क में आने से ही यह संक्रमण फैल रहा है।  अतः हम नागरिकों को इसके प्रति पूरी तरह से सचेत रहने की जरुरत है कि ना तो हम किसी के माध्यम से संक्रमित हो सकें और ना ही किसी को संक्रमित होने दें । 

Post a Comment

0 Comments