Ajay Kumar Vidyarthi:
डीग / भरतपुर : डीग स्थित घंटाघर के निकट गुरुवार की रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक के सीने में गोली लगते ही दिल्ली दरवाजा निवासी देवो गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई I रात्रि सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय डीग में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया ।
जानकारी के अनुसार दिल्ली दरवाजा निवासी देवों पुत्र विजन गुर्जर अपने एक साथी के साथ घंटाघर पर खड़ा था। तभी सौघर निवासी जुगनू अचानक वहां आया और देवों के सीने में गोली मारकर पास ही मुजेरे वाली गली में भाग कर फरार हो गया ।
हादसे में दिल्ली दरवाजा निवासी देवो की मौके पर ही मौत हो गई I सूचना मिलते पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका थानाघिकारी गणपत लाल मय पुलिस जाब्ते के डीग चिकित्सालय पहुंच गए ।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ क्यूटीटीम के साथ आरोपी के सौघर स्थित मकान पर दविश दी लेकिन आरोपी वहां नही मिला। पुलिसआरोपी के पिता को घर से पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया ।
प्रातः ही भारी पुलिस बल और लोगों के बीच मृतक देवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम से पहले देवों का एक्स-रे कराया गया इस दौरान डॉक्टर नंदलाल मीणा ने पोस्टमार्टम के दौरान गोली रिकवर की ।
वही थाना अधिकारी गणपत लाल ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि वे आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है मामला दर्ज कर लिया गया है जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई ।
डीग / भरतपुर : डीग स्थित घंटाघर के निकट गुरुवार की रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक के सीने में गोली लगते ही दिल्ली दरवाजा निवासी देवो गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई I रात्रि सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय डीग में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया ।
जानकारी के अनुसार दिल्ली दरवाजा निवासी देवों पुत्र विजन गुर्जर अपने एक साथी के साथ घंटाघर पर खड़ा था। तभी सौघर निवासी जुगनू अचानक वहां आया और देवों के सीने में गोली मारकर पास ही मुजेरे वाली गली में भाग कर फरार हो गया ।
हादसे में दिल्ली दरवाजा निवासी देवो की मौके पर ही मौत हो गई I सूचना मिलते पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका थानाघिकारी गणपत लाल मय पुलिस जाब्ते के डीग चिकित्सालय पहुंच गए ।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ क्यूटीटीम के साथ आरोपी के सौघर स्थित मकान पर दविश दी लेकिन आरोपी वहां नही मिला। पुलिसआरोपी के पिता को घर से पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया ।
प्रातः ही भारी पुलिस बल और लोगों के बीच मृतक देवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम से पहले देवों का एक्स-रे कराया गया इस दौरान डॉक्टर नंदलाल मीणा ने पोस्टमार्टम के दौरान गोली रिकवर की ।
वही थाना अधिकारी गणपत लाल ने परिजनों को विश्वास दिलाया है कि वे आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है मामला दर्ज कर लिया गया है जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई ।
0 Comments