जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कफ्र्यू एरिया का किया दौरा, हालातों का लिया जायजा

झुंझुनूं जिला कलक्टर उमरदीन खान व झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने शहर में कफ्र्यू एरिया का दौरा कर हालातों का लिया जायजा ।
झुंझुनू जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि शहर में नोवल कोरोना वायरस के पॉजिटिव तीन मरीज मिलने के कारण जो भय का माहौल बना हुआ है, उससे जिलेवासी घबराएं नहीं, सर्वे का कार्य चल रहा है शुक्रवार तक लगभग सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। हालात पूरी तरह काबू में है शहरवासियों में संक्रमण अधिक नहीं फैले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर भर में फोगिंग करवाया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से कहा है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी कफ्र्यू लगाया गया है, वहां पर जिला रसद अधिकारी के माध्यम से गाड़ियों द्वारा दूध, बरेड सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाई जा रही है, जो कफ्र्यू जारी रहने तक निरंतर रहेगी। जिला कलक्टर ने शहर के दो नम्बर रोड, एक नम्बर रोड, पीरू सिंह सर्किल, गुढा मोड, बाकरा मोड, बीडीके अस्पताल, वाल्मिकी बस्ती के सामने सहित कफ्र्यू एरिया का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने राणी सती मंदिर मेें सर्वे करवाने तथा सर्वे करने वाली टीमों का सहयोग करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। शर्मा ने बताया कि शहर में स्थिति पूरी तरह काबू में है । उन्होंने शहरवासियों से कहा है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। गस्त टीम बढ़ा दी गई है टीम शहर भर में अलग अलग पारियों में गश्त करेगी । 

Post a Comment

0 Comments