मन और कर्म साफ तो मदद देने वाले की कोई कमी नहीं
महेन्द्र वैष्णव:आगरिया : आमेट उपखंड अधिकारी संजय कुमार गौरव को मुख्यमंत्री सहायता कोष में आमेट के पास आगरीया की वाड़ा के समाजसेवी रामलाल बबरवाल ने कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए
एक लाख रुपए केस जमा कराएं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक ,मनोहर सिंह राठौड़, रोशन लाल बबरवाल भरत बबरवाल आदि लोगों की मौजूदगी में उक्त रुपए उपखंड अधिकारी को दिए। उपखंड अधिकारी ने समाजसेवी रामलाल बबरवाल को धन्यवाद दिया।
फोटो कैप्शन आगरीया की वाड़ा के समाजसेवी रामलाल बबरवाल ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उपखंड अधिकारी को एक लाख रुपए की राशि देते हुए l
महेन्द्र वैष्णव:आगरिया : आमेट उपखंड अधिकारी संजय कुमार गौरव को मुख्यमंत्री सहायता कोष में आमेट के पास आगरीया की वाड़ा के समाजसेवी रामलाल बबरवाल ने कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए
एक लाख रुपए केस जमा कराएं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक ,मनोहर सिंह राठौड़, रोशन लाल बबरवाल भरत बबरवाल आदि लोगों की मौजूदगी में उक्त रुपए उपखंड अधिकारी को दिए। उपखंड अधिकारी ने समाजसेवी रामलाल बबरवाल को धन्यवाद दिया।
फोटो कैप्शन आगरीया की वाड़ा के समाजसेवी रामलाल बबरवाल ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उपखंड अधिकारी को एक लाख रुपए की राशि देते हुए l
0 Comments