राजस्थान में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस मिले ।
झुंझुनूं में तीन कोरोना वारयस से संदिग्ध किए गए भर्ती । आइसोलेशन वार्ड में किएबगए है भर्ती । इटली से आए थे बच्ची के साथ दंपत्ति तीनों में दिखे कोरोना के लक्षण । कल तक होम आइशोलेशन में थी देख रेख, आज किया गया आइशोलेशन वार्ड में भर्ती । कलेक्टर उमरदीन खान ने की पुष्टि, कहा-अभी जानकारी ले रहे है । झुंझुनूं शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है परिवार । सभी के सैंपल भेजे गये थे SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर जांच के लिए । वहाँ से रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, इटली से लौटे झुंझुनू के दंपत्ति और बच्चे का टेस्ट आया पॉजिटिव । अब क्रॉस वेरिफाई के लिए पुणे भेजे जाएंगे सैंपल ।
जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि गुरुवार को घर-घर सर्वे करवाया जाएगा। आस-पास के क्षेत्र में टीम ने पहुंचकर जांच की है। इटली से आए इस परिवार से जो भी संंपर्क में आया है, उनकी भी जांच करवाई जा रही है। झुंझुनूं में दो नंबर रोड पर कर्फ्यू शहर में दो नंबर रोड स्थित मोहल्ले में कोरोना के तीन मरीज पोजीटिव मिलने के बाद एक किलोमीटर के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। केवल विद्यार्थियों को परीक्षा देने में छूट रहेगी। उनकी भी स्कूल में स्क्रीनिंग की जाएगी
झुंझुनूं में तीन कोरोना वारयस से संदिग्ध किए गए भर्ती । आइसोलेशन वार्ड में किएबगए है भर्ती । इटली से आए थे बच्ची के साथ दंपत्ति तीनों में दिखे कोरोना के लक्षण । कल तक होम आइशोलेशन में थी देख रेख, आज किया गया आइशोलेशन वार्ड में भर्ती । कलेक्टर उमरदीन खान ने की पुष्टि, कहा-अभी जानकारी ले रहे है । झुंझुनूं शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है परिवार । सभी के सैंपल भेजे गये थे SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर जांच के लिए । वहाँ से रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, इटली से लौटे झुंझुनू के दंपत्ति और बच्चे का टेस्ट आया पॉजिटिव । अब क्रॉस वेरिफाई के लिए पुणे भेजे जाएंगे सैंपल ।
जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि गुरुवार को घर-घर सर्वे करवाया जाएगा। आस-पास के क्षेत्र में टीम ने पहुंचकर जांच की है। इटली से आए इस परिवार से जो भी संंपर्क में आया है, उनकी भी जांच करवाई जा रही है। झुंझुनूं में दो नंबर रोड पर कर्फ्यू शहर में दो नंबर रोड स्थित मोहल्ले में कोरोना के तीन मरीज पोजीटिव मिलने के बाद एक किलोमीटर के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। केवल विद्यार्थियों को परीक्षा देने में छूट रहेगी। उनकी भी स्कूल में स्क्रीनिंग की जाएगी
0 Comments