सुरजगढ़ ग्राम पंचायत सेहीकलां में पूर्व सरपंच बड़सरा भामाशाह के रूप में आये आगे ।

ग्राम पंचायत सेहीकलां में पूर्व सरपंच भामाशाह के रूप में आये आगे ।
सूरजगढ़ तहसील की सेहीकलां पंचायत में पूर्व सरपंच ने निभाया सरोकार । जैसा कि पूरे देश में कोरोना वायरस के मध्यनजर लॉकडाउन घोषित किया गया हुआ है उसी को देखते हुए पूर्व सरपंच एवं भामाशाह जगदीश बड़सरा ने फैसला लिया कि उनकी पंचायत में किसी को भी भूखा नही रहने दिया जायेगा । ईसलिए आज सरपंच बड़सरा ने गाँव मे बने अटल सेवा केन्द्र में ग्राम सचिव श्रीमती सुमन यादव से मिलकर पंचायत में असहाय एवं जरूरतमंदों के बारे में जानकारी जुटाई तथा खाने की खाद्य सामग्री में सहयोग देने का आस्वाशन देते हुए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई । बड़सरा ने इसी क्रम में आज सेहिकलां में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री जिसमे 10 किलो आटा, तेल,चीनी, चाय, नामक, मिर्ची इतियादी खाने के सामान के किटो का वितरित किया ।

पूर्व सरपंच जगदीश बड़सरा ने बताया कि जरूरतमंदो के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे साथ ही अन्य भामाशाहों से आगे आकर सहयोग देने की अपील की है ।

Post a Comment

0 Comments