प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे में राउंड लिया

>करोना वायरस के संक्रमण को फैलाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर व्यापक सुरक्षात्मक कदम उठाए गए ।
> प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे में राउंड लिया ।
>सीमा सील , धारा 144 वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध ।

 अजय कुमार विद्यार्थी :डीग / भरतपुर :  करोना वायरस के संक्रमण को फैलाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन उप जिला कलेक्टर सुमन देवी एवम् पुलिस प्रशासन पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित अन्य अधिकारीयो ने डीग मे जनता कर्फ्यू को लेकर खुले बाजार को बन्द करने के लिए मार्च निकला । इस दौरान कुछ दुकाने जो खुली थी ।

उन्हे प्रशासन ने हस्तक्षेप कर बंद कराया ।
प्रातःसोमवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में दुकानों के खुलने पर भीडभाड़ को एकत्रित होने से रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर दुकानों को बंद कराया I

इस दौरान उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने लोगों से सहयोग की अपील की  और घरो में ही रहने को कहा।

इसके अतिरिक्त राज सरकार के लॉक डाउन आदेश की पालना में कस्बे मे उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी पुलिस प्रशासन पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ ने लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस सुरक्षा कर्मीयो के साथ कस्बे का राउंड लिया गया I

 इस दौरान धारा 144 की पालना के लिए लोगों से पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से लोगो को बार बार  दुकानों को बंद करने की अपील की गई ।

लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों चौकी प्रभारियों डीग सर्किल के थाना प्रभारी गणपत लाल को भी पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ की ओर से निर्देश प्रदान किए गए हैं ।

इसके अतिरिक्त पूछरी से लगने वाली उत्तर प्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया है ।
तथा इस रास्ते आने वाले वाहनों मे सवार लोगों को पहले आर बी एम अस्पताल जांच के लिए भेजा जा रहा है
I
यूपी सीमा पर कड़ी चोकसी वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है हां पंचायत विकास अधिकारी कीर्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारियों कार्य कर रहे है।
इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि

सोमवार को प्रातः उत्तर प्रदेश से फल सब्जी लेकर आने वाले वाहनों को राजस्थान की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन्हें वापस उत्तर प्रदेश की सीमा में ही भेज दिया गया I
वहीं परिवहन विभाग ने लोकहित को ध्यान में रखते हुए समस्त सार्वजनिक यात्रियों रोडवेज लोक परिवहन सेवा कांटेक्ट सेवा कांटेक्ट बसों टैक्सी के शादी के राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने और बाहर जाने पर रोक लगा दी है l

 डीग मेला मैदान स्थित गाड़ियां लोहारों द्वारा आयोजित एक शादी समारोह में भीड़ हो जाने के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए और वहां उपस्थित लोगों से समझाइसकर भीड़ को हटवाया गया 

Post a Comment

0 Comments