भारत में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, जयपुर में इटली के शख्स ने तोड़ा दम

Ajeybharat.com कोरोना संक्रमण से जुड़ी खबर
भारत में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, जयपुर में इटली के शख्स ने तोड़ा दम अब तक कुल मामले 200 पार ।
राजस्थान के पहले पाये गए कोरोना पॉजिटिव इटली के यात्री की हुई मौत, फोर्टिस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान तोड़ा दम, कोरोना की रिपोर्ट आ चुकी थी नेगेटिव । हार्ट अटैक से हुई मौत, एंड्री कार्ली था जयपुर में आया सबसे पहला पॉजिटिव केस । जयपुर के SMS अस्पताल में हुआ था कोरोना का ट्रीटमेंट, ठीक होने के बाद इटली दूतावास के आग्रह पर भेजा गया था निजी अस्पताल फोर्टिस में, ऑक्सीजन सपोर्ट पर था एंड्री कार्ली,पत्नी भी आई थी पॉजिटिव लेकिन स्वस्थ्य होकर अस्पताल से किया था डिस्चार्ज ।

Post a Comment

0 Comments